चौके के साथ मैच का समापन किया पड़िक्कल ने, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, थर्डमैन और बैकवर्ड प्वाइंट के बीच से धीमी लेंथ गेंद को प्लेस किया गया
RR vs RCB, 28वां मैच at जयपुर, IPL, Apr 13 2025 - मैच का परिणाम
RCB की 9 विकेट से जीत, 15 गेंद बाकी
DC और MI के बीच होने वाले मैच की कॉमेंट्री आप यहां पढ़ सकते हो
राजत पाटीदार, RCB कप्तान: बोलर्स ने जिस तरह से योजनाएं लागू कीं, वो देख कर बहुत अच्छा लगा। पावरप्ले में हमने जिस तरह गेंदबाज़ी की, वो ख़ास थी। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं था, हमने 150-170 का लक्ष्य रखा था। मेरे लिए गेंदबाज़ों से जो आत्मविश्वास मिलता है, वो बेहद ख़ास है। वो किसी भी पिच और किसी भी हालात में गेंदबाज़ी करने को तैयार रहते हैं। [फ़िल सॉल्ट की बल्लेबाज़ी] डगआउट से उनकी बल्लेबाज़ी देखना मज़ेदार था। विराट कोहली भाई ने स्ट्राइक को जिस तरह रोटेट किया, वो भी ख़ास था। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो वेन्यू देखकर खेलती है, हम हमेशा पॉज़िटिव और अच्छा क्रिकेट खेलने की सोच रखते हैं।"
देवदत्त पडिक्कल: "मैं पिछले कुछ समय की तुलना में इस बार अलग अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने की कोशिश कर रहा हूं। ऑफ़ सीज़न में मैंने इसके लिए काफ़ी मेहनत की है। इस बार तकनीकी पहलुओं पर ज़्यादा काम किया है। मुझे कुछ टेक्निकल चीज़ें बदलनी पड़ीं ताकि बेहतर प्रदर्शन कर सकूं। डीके और एंडी ने मेरे साथ मिलकर काफ़ी मेहनत की और उसका फ़ायदा मिला। RCB का हिस्सा होना शानदार है। मैं इस फ्रेंचाइज़ी को दिल से चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि यूं ही प्रदर्शन करता रहूं।
संजू सैमसन, RR कप्तान: धीमी पिच पर टॉस हारने के बाद 170 के आसपास स्कोर एक वाक़ई अच्छा टारगेट था। पावरप्ले में बल्लेबाज़ी करना काफ़ी मुश्किल था। पता था कि फ़िल सॉल्ट और विराट कोहली आक्रामक शुरुआत करेंगे। उन्होंने पावरप्ले में ही मैच जीत लिया था। [छूटे हुए कैच] उन्होंने भी हमारे कैच छोड़े, हमने भी उनके कैच छोड़े। कोई बात नहीं, उन्होंने बेहतर बल्लेबाज़ी की। मानना पड़ेगा कि RCB की मंशा ज़्यादा साफ़ थी। टॉस ने भी उनका साथ दिया। मैं चाहता था कि ये मुक़ाबला 19वें या 20वें ओवर तक जाता। टीम के लोग ईमानदारी से मान रहे हैं कि उनसे ग़लतियां हुई हैं। हम अच्छी मानसिकता में हैं। अब इस मैच को पीछे छोड़कर अगला मैच नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ खेलना होगा। इन चीज़ों को एक तरफ़ रखकर आगे बढ़ना होगा।"
6.52 Pm पिच बल्लेबाज़ी के लिए उतनी भी आसान नहीं थी लेकिन जिस तरह से कोहली और सॉल्ट ने RCB को शुरुआत दिलाई वह अदभुत था। पावरप्ले में ही RCB ने 65 रन बना लिए थे, वहीं से यह लक्ष्य काफ़ी आसान हो गया। उसके बाद जब पड़िक्कल आए तो उन्हेोंने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की। हालांकि आज RR के बल्लेबाज़ों ने काफ़ी कैच टपकाए। अगर शुरुआती समय में वे कैच पकड़े जाते तो मैच अलग तरह से आगे बढ़ता।
हवाई कट किया गया, डीप प्वाइंट से यशस्वी आगे की तरफ़ भाग कर आए लेकिन वह गेंद तक नहीं पहुंच पाए
डीप मिड विकेट फ़ील्डर के बाईं तरफ़ धीमी शॉर्ट पिच को पुल करते हुए तेज़ी से दो रन चुराया गया, एक समय ऐसा लगा कि दोनों बल्लेबाज़ टकरा जाएंगे
धीमी शॉर्ट पिच गेंद को डीप मिड विकेट के फ़ील्डर के पास पुल किया गया
फिर से शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, हवाई कट किया गया बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ़, बल्ले पर ठीक से नहीं आई गेंद
ख़तरनाक बाउंसर, बिल्कुल मुंह के पास, पीछे की तरफ़ हटते हुए कीपर के ऊपर से रैंप शॉट का प्रयास लेकिन इस क्रम में गिर गए पड़िक्कल
पड़िक्कल ने हवाई शॉट खेला गया, लांग ऑन पर कोई फ़ील्डर नहीं, इस कारण से चौका मिल जाएगा, काफ़ी तेज़ गति की फुल गेंद, सीधे बल्ले से हवाई शॉट का प्रय़ास था
ये क्या था, फुलटॉस गेंद, रूम बना कर स्लैश करने का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूक गए पड़िक्कल, शायद बल्ले का किनारा भी लगा और कीपर के पास पहुंची गेंद
हवाई कट का प्रयास लेकिन बल्लेबाज़ के रीच से काफ़ी दूर थी गेंद, पहले वाइड दिया गया, बाद में नो बॉल का सायरन बजा, फ़्री हिट मिलेगी
यॉर्कर लेंथ गेंद को फ्लिक किया गया, स्क्वेयर लेग फ़ील्डर ने दाहिने तरफ़ जाकर गेंद को पकड़ा
एक और कैच टपकाया गया। शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद., धीमी गति से, थर्डमैन की दिशा में रैंप शॉट लगाया गया, थर्डमैन के फ़ील्डर आगे की तरफ़ भाग कर आए, डाइव करते हुए कैच करने का प्रयास लेकिन हाथ से लग कर टपकी गेंद
धीमी बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं
धीमी फुल गेंद को एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारने का प्रयास लेकिन अच्छा कनेक्शन नहीं बना, उसी दिशा में नो विमैंस लेंड में गिरी गेंद., डीप के फ़ील्डर गेंद तक नहीं पहुंच पाए
शॉर्ट पिच गेंद को उड़न तश्तरी पर चढ़ा कर फ़ाइन लेग सीमा रेखा के बाहर भेजा गया है। हल्का सा टॉप एज़ भी था। पुल किया गया, डीप फ़ाइन लेग के ऊपर से गेंद सीमा रेखा के बाहर गई
धीमी लेंथ गेंद को प्वाइंट के फ़ील्डर के पास कट किया गया
टाइमआउट के बाद पहली ही गेंद पर चौका लगाया गया है। ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को लांग ऑफ़ और एक्सट्रा कवर के बीच से ड्राइव किया गया
गेंद उतनी शॉर्ट नहीं थी लेकिन क्रीज़ की गहराई का लाभ उठाते हुए पुल किया गया, डीप मिड विकेट और स्क्वेयर लेग के बीच से गेंद चौके के लिए गई
बैकफ़ुट से लेंथ गेंद को मिड विकेट के फ़ील्डर के पास पुश किया गया
स्क्वेयर लेग की तरफ़ फ्लिक करते हुए तेज़ी से दो रन लिया गया, विकेटों के बीच कमाल की दौड़
कोहली का बल्ला ख़ूब चल रहा है अब, सिक्सर के साथ अर्धशतक पूरा किया गया है। आगे निकल कर गेंद की पिच तक पहुंचे कोहली और लांग ऑन के ऊपर से सिक्सर लगाया, T20 में उनका 100वां अर्धशतक
1W | ||||
1W | ||||
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर | |
टॉस | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 15.30 start, First Session 15.30-17.00, Interval 17.00-17.20, Second Session 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 13 अप्रैल 2025 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
RR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 4.6 ov) |
RCB प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 16.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2, राजस्थान रॉयल्स 0 |
ओवर 18 • RCB 175/1
RCB की 9 विकेट से जीत, 15 गेंद बाकी