मैच (6)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
Women's One-Day Cup (3)
परिणाम
दूसरा मैच, ग्रुप ए (N), दांबुला, July 19, 2024, महिला एशिया कप

भारत महिला की 7 विकेट से जीत, 35 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/20
deepti-sharma
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
renuka-singh
प्रीव्यू

महिला एशिया कप 2024 : भारत बनाम पाकिस्तान मैच में किसका पलड़ा भारी?

कब खेला जाएगा IND vs PAK मुक़ाबला? इस मैच को कहां देख पाएंगे आप?

महिला एशिया कप 2024 के बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान मुक़ाबला टूर्नामेंट के पहले दिन ही दांबुला में खेला जाएगा। मैच से जुड़े सभी पहलुओं से संबंधित जानकारी यहां हासिल कीजिए।

मैच की जानकारी

दांबुला, शाम सात बजे (स्थानीय समयानुसार)

हालिया प्रदर्शन

भारत ने पिछले एक वर्ष में 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) खेले हैं। जिसमें उसे 10 में जीत और पांच में हार मिली है। जबकि दो मैच बेनतीजा रहे हैं। भारत ने इस दौरान श्रीलंका को फ़ाइनल में 19 रनों से हराते हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी हासिल किया था। इसके बाद भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगातार दो घरेलू श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को उसके घर में 5-0 से पटखनी दी। हाल ही में हुई साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन T20 मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
इस अवधि में पाकिस्तान ने भारत से अधिक T20I (19) खेले हैं। हालांकि इसमें उन्हें सिर्फ़ सात में ही जीत हासिल हुई है जबकि 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एशियन गेम्स से पहले पाकिस्तान ने घर पर साउथ अफ़्रीका को 3-0 से हराया था। एशियन गेम्स पाकिस्तान के लिए कुछ अधिक ख़ास नहीं रहा। पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल तक तो पहुंचा लेकिन वहां उन्हें श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। और इसके बाद कांस्य पदक हासिल करने वाले मैच में उन्हें बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी। इसके बाद पाकिस्तान को बांग्लादेश में T20 श्रृंखला हारनी पड़ी और वेस्टइंडीज़ में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। न्यूज़ीलैंड में पिछले साल उन्होंने 2-1 से श्रृंखला ज़रूर अपने नाम की थी।

भारत बनाम पाकिस्तान - हेड टू हेड

अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है। T20 वर्ल्ड कप 2016 में दिल्ली में खेले गए मैच में भारत को पाकिस्तान से दो रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। यह उन तीन मैचों में से एक मैच था जब भारत को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। यह इकलौता ऐसा मैच भी जो इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के देश में अब तक खेला है।
एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छह में से मैच जीते हैं। हालांकि भारत को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हार भी पिछले एशिया कप के दौरान ही मिली थी।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें

स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा के रूप में भारत के पास एक विध्वंसक सलामी जोड़ी है। मांधना ने T20I में 28.13 की औसत और 121.83 के स्ट्राइक रेट से 3320 रन बनाए हैं। जबकि शेफ़ाली ने 129.48 के स्ट्राइक रेट और 24.27 की औसत से 1748 रन बनाए हैं। भारत पर अगर पाकिस्तान को दबाव बनाना है तो उसे इन दोनों को ही जल्दी पवेलियन भेजना होगा क्योंकि सिर्फ़ एक को सस्ते में आउट करने से विपक्षी टीम की मुश्किलें आसान नहीं होती हैं।
पाकिस्तान के लिए सबसे अहम खिलाड़ी ख़ुद उनकी कप्तान निदा डार साबित हो सकती हैं। हरफ़नमौला डार गेंदबाज़ी के दौरान अधिकांश समय विकेट निकाल पाने में सफल होती हैं और अपनी टीम के लिए प्रायः उपयोगी रन भी बनाती हैं। सिदरा अमीन इस समय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बेहतरीन लय में हैं। उन्होंने अपनी पिछली आठ T20I पारियों में 205 रन बनाए हैं।

कहां देख पाएंगे मुक़ाबला

भारत और श्रीलंका में इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर होगी

टीमें

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता
पाकिस्तान : निदा डार (कप्तान), तस्मिया रूबाब, इरम जावेद, ओमाइमा सोहैल, गुल फ़िरोज़ा, डायना बेग, तुबा हसन, नश्रा संधू, नाजिहा अल्वी, फ़ातिमा सना, मुनीबा अली, आलिया रियाज़, सादिया इक़बाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह

Language
Hindi
जीत की संभावना
IND-W 100%
पाकिस्तानIND-W
100%50%100%पाकिस्तान पारीIND-W पारी

ओवर 15 • IND-W 112/3

भारत महिला की 7 विकेट से जीत, 35 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत महिला पारी
<1 / 3>

महिला एशिया कप

Group A
टीमMWLअंकNRR
IND-W33063.615
पाकिस्तान32141.102
नेपाल3122-2.042
UAE3030-2.780
Group B
टीमMWLअंकNRR
SL-W33063.988
BAN-W32141.971
थाईलैंड3122-0.858
मलेशिया3030-4.667