मुझे नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा गया, इससे थोड़ी हैरानी हुई : जॉनासन
जेस जॉनासन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, "इस तरह का प्रदर्शन कर के मज़ा आया! मुझे नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा गया, इससे थोड़ी हैरानी हुई, लेकिन मैं हमेशा इसके लिए तैयार रहती हूं। शुरुआत में थोड़ा भाग्य का सहारा मिला, लेकिन यही तो T20 खेल का हिस्सा है। नई गेंद से सीमर्स के लिए शुरुआती मूवमेंट थी। जब टीम आप पर भरोसा दिखाती है, तो यह बहुत बड़ी बात होती है। अच्छा लगा कि मैं इस मौके को भुना पाई। हमारी टीम लगभग हर विभाग में संतुलित है, जो शानदार है। कैप्पी वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं, और उन्होंने फिर से इसे साबित किया। साधु ने अपना पहला मैच खेला और विकेट लिया—यह देखकर अच्छा लगा। यह जानकर संतोष होता है कि ज़रूरत पड़ने पर कोई न कोई आगे आकर जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहता है।"
जॉनासन को नंबर 3 पर भेजने का फ़ैसला काम कर गया - लानिंग
मेग लानिंग: हमने शानदार वापसी की। कैप्पी और शिखा ने शुरुआत में ही विकेट लिए, जिससे चीज़ें आसान हो गईं। गेंदबाज़ों के लिए पिच पर थोड़ी मदद थी, हल्की मूवमेंट भी मिल रही थी। हमारा लक्ष्य हर मैच में सुधार करना और उन क्षेत्रों को मज़बूत करना है, जहां हम पूरी तरह सटीक नहीं रहे। हमें जीतते रहना होगा। बतौर गेंदबाज़ी इकाई, अगर आप सही जगह गेंद डालते हैं, तो आपको कुछ न कुछ मदद मिलती ही है। ऐसा लगता है कि हम लगातार बेहतर हो रहे हैं। जॉनासन को नंबर 3 पर भेजने का फ़ैसला काम कर गया, तो यह देखकर अच्छा लगा।"
पावरप्ले में DC ने अच्छी गेंदबाज़ी की - गार्डनर
गार्डनर: अगर आप DC की गेंदबाज़ी लाइन-अप देखें, तो उनके पास चार अंतर्राष्ट्रीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। इसलिए पावरप्ले में चुनौती तो रहने ही वाली थी। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और हम पर दबाव बनाया। हम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। हमें फुलमाली और कंवर की क्षमता पता है। उन्हें इस मौके का फ़ायदा उठाते और 50 रन की साझेदारी करते देखना शानदार था। जोन्ना को नंबर 3 पर आते देखना थोड़ा चौंकाने वाला था! लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। जब आप पावरप्ले में तीन या उससे ज़्यादा विकेट गंवा देते हैं, तो दबाव आना स्वाभाविक है। उम्मीद है कि हम इस पर विचार करेंगे। हमारा अगला मैच जल्दी ही है।
पहले तीन ओवर में गेंद काफ़ी हिल रही थी - शेफ़ाली वर्मा
शेफ़ाली वर्मा: दूसरी पारी के पहले तीन ओवर मुश्किल थे। गेंद रुककर आ रही थी और स्विंग भी हो रही थी। इसलिए हमारी योजना थी कि अंत तक टिके रहें। दुर्भाग्य से मैं अर्धशतक नहीं बना पाई। लानिंग और मैं एक तय मानसिकता के साथ खेलते हैं—अगर गेंद हमारे पाले में में होती है, तो हम हिट करते हैं। अगर लक्ष्य 120 का ही है, तो उसे समझदारी से बनाना होता है। अगर गेंद मूव कर रही होती है, तो कैप्पी हमेशा मुझे बताती हैं। पिछले मैच में भी पिच पर गेंद रुक रही थी, जो हमारे लिए काफ़ी मददगार रहा। अगर मैदान छोटा होता है, तो मुझे हिट करना ही पड़ता है!
जॉनासन का पचासा पूरा हुआ
जॉनासन ने सिर्फ़ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। जब वह बल्लेबाज़ी करने आयी थी तब दिल्ली की टीम सिर्फ़ 16 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा चुकी थी लेकिन इसके बाद उन्होंने काफ़ी तेज़ी से रन बनाए और मैच को DC के लिए लगभग एकतरफ़ा बना दिया है।
दमदार पारी खेलकर शेफाली पवेलियन वापस
88 के स्कोर पर DC का दूसरा विकेट गिरा लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है की इस मैच दिल्ली की टीम काफ़ी आगे निकल चुकी है। शेफाली ने पहले 27 गेंदों का सामना किया और कुल 44 रन बनाये। जॉनासन के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए काफ़ी तेज़ी से 74 रनों की साझेदारी की।
पावरप्ले में शेफ़ाली ने की आक्रामक बल्लेबाज़ी
चार ओवर की समाप्ति के बाद कुल 22 रन बने थे। शेफ़ाली ने तब तक आठ गेंदों का सामना किया था और सात रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने काफ़ी तेज़ी बल्लेबाज़ी करने का प्रयास किया। पावरप्ले के ख़त्म होने के बाद वह 15 गेंदों में 21 रन बना चुकी थीं। वहीं जॉनासन 8 गेंदों में 16 रन बना कर खेल रही हैं। साथ ही पावरप्ले में DC ने 46 रन बनाए।
DC काउंटर अटैक करने के प्रयास में
DC की टीम ने भले ही लानिंग का विकेट गंवा दिया लेकिन शेफ़ाली और जॉनासन काउंटर अटैक करने के प्रयास में हैं। पिछले में लानिंग के विकेट के अलावा 20 रन आए हैं। जॉानासन को शायद छोटी स्क्वेयर बाउंड्री का फ़ायदा उठाने के लिए भेजा गया है।
1
•
W
4
•
4
6
•
•
•
1w
4
DC को लगा पहला झटका
लो स्कोरिंग मैच होने के बावजूद इस मैच में बहुत जाना बाक़ी है। पहले तीन ओवर में 13 रन बने। चौथे ओवर में शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में शेफ़ाली कैच आउट होने से बचीं लेकिन उसके ठीक बाद एक अंदर आती गेंद पर लानिंग बोल्ड हो गईं। GG की शुरुआत भी ऐसी ही हुई थी।
दिल्ली की धीमी शुरुआत
पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मदद है। नई गेंद में सीम मूवमेंट साफ़ देखने को मिल रहा है। लानिंग और शेफ़ाली के ख़िलाफ़ ज़टिन और काश्वी ने अच्छी गेंदबाज़ी भी की है। तीन ओवर की समाप्ति के बाद DC ने सिर्फ़ 13 रन बनाए हैं।
फुलमाली की पारी से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा
जायंट्स ने नौवें ओवर की शुरुआत में 41 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। उन्होंने कुल 127 रन बनाए, जिसमें आखिरी 71 गेंदों पर 86 रन आए। GG की टीम इस स्कोर तक फुलमाली की पारी के कारण पहुंच पाया। फुलमाली ने 29 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें दो सिक्सर भी शामिल थे। दूसरी तरफ़ दिल्ली कैपटिल्स के तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए इस पिच पर मदद मौजूद है। साथ ही मैदान पर ओस अभी तक नहीं दिखा है। अगर GG के गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह मैच रोमांचक बन सकता है।
1
1
फुलमाली और कंवर की साझेदारी टूटी
कंवर और फुलमाली की 51 रनों की साझेदारी टूट गई है। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि GG सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगा। हालांकि इस साझेदारी ने गुजरात को 130 के क़रीब पहुंचने का मौक़ा दिया है। हालांकि अब यह देखना है कि फुलमाली फ़िनिश कर पाती हैं या नहीं
1
तितास ने गार्डनर को पवेलियन पहुंचाया
शिखा और काप के बाद तितास ने गुजरात जायंट्स की टीम को बड़ा झटका दिया है। गार्डनर को बोल्ड करते हुए, उन्होंने GG को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर धकेल दिया है। डॉटिन अभी भी मैदान पर हैं और आक्रामक क्रिकेट खेलने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन किसी खिलाड़ी को टिक कर उनका साथ देना होगा।
1
शिखा और काप ने GG को बैकफ़ुट पर धकेला
चौथे ओवर में काप को दो विकेट मिले थे, इसके बाद पांचवें ओवर में शिखा को भी दो सफलताएं मिली है। शिखा के ओवर की पहली गेंद पर मूनी ने कमाल का कवर ड्राइव लगाया था। उसके बाद वह एक पिकअप शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गईं। फिर अगले ही गेंद पर काश्वी गौतम भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। अब GG को इस मुश्किल से निकालने की पूरी जिम्मेदारी डॉटिन और गार्डनर पर है।
एक ही ओवर में दो विकेट
काप ने पहले दाएं हाथ की बल्लेबाज़ हरलीन को बाहर निकलती गेंद पर कैच आउट कराया और अब उन्होंने बाएं हाथ की बल्लेबाज़ के लिए गेंद को अंदर लाते हुए, पगबाधा आउट कर दिया है। लीचफ़ील्ड इस सीज़न के पहले मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाईं। गुजरात की टीम से दबाव में है। अब गार्डनर को फिर से कुछ कमाल करना होगा।
धीमी शुरुआत के बाद GG को लगा बड़ा झटका
बिना पैर निकाले ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर प्रहार करने के प्रयास में हरलीन देऑल पवेलियन लौट चुकी हैं। आज के मैच में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मूनी और हरलीन पहले अपनी नज़रें जमाना चाह रही थीं। उसके बाद वह रिस्क लेने के मूड में थीं। हालांकि इस क्रम में काप ने उन्हें बड़ा झटका दिया है। तीसरे नंबर पर लिचफ़ील्ड बल्लेबाज़ी करने आई हैं, जो इस सीज़न अपना पहला मैच खेल रही हैं।
लानिंग ने जीता टॉस, तितास इस सीज़न का पहला मैच खेलेंगी
लानिंग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक बदलाव हुआ है और तितास साधु को मौक़ा मिला है। वही गुजरात की टीम में दो बदलाव किए गए हैं।
लानिंग चाहती हैं कि कैपिटल्स के गेंदबाज़ी जल्दी विकेट लें और जायंट्स पर दबाव बनाएं। तितास साधु को अरुंधति रेड्डी की जगह टीम में शामिल किया गया है। लानिंग का मानना है कि यह उनका सबसे संतुलित XI है और वे आज रात हालात का पूरा फ़ायदा उठाना चाहेंगी।
गार्डनर कहती हैं कि तीन तेज़ मुकाबलों के बाद यह एक अच्छा हफ़्ता था। टीम को फिर से तैयार करने का मौक़ा मिला। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी ट्रेनिंग काफ़ी अच्छी रही। गार्डनर के अनुसार बेंगलुरु में अतिरिक्त उछाल से निपटने पर उनके बल्लेबाज़ों का ध्यान रहेगा। वह चाहती हैं कि टीम मैदान पर शांत रहे और सही फैसले ले। फीबी लिचफील्ड और मेघना सिंह अपना पहला WPL 2025 मैच खेल रही हैं। इसके अलावा भारती फुलमाली भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
दिल्ली कैपिटल्स: शेफ़ाली वर्मा, मेग लानिंग (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मरिज़ान काप, जेस जॉनासन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नु मनी, तितास साधु, शिखा पांडे।
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, काश्वी गौतम, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह।
टीम न्यूज़ और संभावित एकादश
सेरा ब्राइस की वजह से DC लगातार पांच विदेशी खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में मौक़ा दे पा रही है। पिछले मैच में राधा यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, लेकिन इस मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
DC (संभावित XI): मेग लानिंग (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, मारीज़ान काप, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सेरा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जॉनासन, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि/राधा यादव।
GG ने अब तक जिन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, वो उनके लिए लगभग बेस्ट खिलाड़ी थे। GG के पास बदलाव करने के लिए बेंच पर बहुत अच्छे विकल्प मौजूद नहीं हैं। हालांकि, इसके बावजूद भारती फुलमाली को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है।
GG (संभावित XI): लॉरा वुल्फ़ॉर्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता/भारती फुलमाली, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, सिमरन शेख़, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा।
DC vs GG, किसके पाले में जाएगा मैच ?
गुजरात जायंट्स के लिए WPL 2025 की शुरुआत उम्मीदों से भरी थी। दो निराशाजनक सीज़नों के बाद, उन्होंने सोचा था कि उन्हें जीत का जादूई मंत्र मिल गया है। डिएंड्रा डॉटिन के बेहतरीन लय ने GG की टीम को काफ़ी उम्मीदें दी होंगी। एश्ले गार्डनर वह शानदार ऑलराउंडर थीं, जिसकी उन्हें तलाश थी। लेकिन तीन मैचों के बाद, GG अंक तालिका में सबसे नीचे है। एक हफ़्ते के ब्रेक के बाद वे फिर से मैदान में उतर रही हैं। उनका सामना मज़बूत दिल्ली कैपिटल्स से है, जो अभी चौथे स्थान पर हैं।