मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

प्रिया मिश्रा के पांच विकेटों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए को मिली पहली जीत

ऑस्ट्रेलिया ए के आठ विकेट 24 रनों के भीतर गिर गए

Maitlan Brown in action for Australia A, Australia A v India A, 3rd T20, Gold Coast, December 23, 2019

ब्राउन ने इंडिया ए के तीन विकेट चटकाए  •  Getty Images

इंडिया ए 243 पर 9 (बिष्ट 53, तेजल 50, ब्राउन 3-39) ने ऑस्ट्रेलिया ए 72(प्रिया 5-14) को 171 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए ने सोमवार को अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए की टीम को महज़ 72 के स्कोर पर समेटते हुए 171 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। हालांकि T20 श्रृंखला को 3-0 से जीतने के बाद वनडे श्रृंखला भी 2-1 से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम ही रही।
भारत को पहले बल्लेबाज़ी का निमंत्रण मिला था और तेजल हसबनिस और राघवी बिष्ट की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 104 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी। दोनों ने अपनी अपनी पारी में सात चौके लगाए।
243 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सोप्पाधांडी यशश्री ने चार्ली नॉट को चौथे ओवर में 11 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कप्तान तालिया मैकग्रा भी अगले ही ओवर में मेघना सिंह का शिकार बन गईं। इसके बाद इस दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहीं प्रिया मिश्रा ने असरदार गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 100 रनों के अंदर ही समेट दिया।सी
20 वर्षीय गेंदबाज़ ने अपनी पहली ही गेंद पर मैडी डार्क को 22 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। 48 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने शेष आठ विकेट 23 ओवर और 24 रनों की भीतर ही गंवा दिए। प्रिया ने इस दौरान डार्क के अलावा विकेटकीपर निकोल फ़ॉल्टम, टेस फ़्लिंटॉफ़, केट पीटरसन, निकोला हैनकॉक को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
मैच के बाद मैकग्रा ने कहा कि उनकी टीम प्रिया की ट्रिक के लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने कहा, "हम सफ़ेद गेंद की श्रृंखला का अंत ऐसा नहीं चाहते थे। मैच से पहले इस श्रृंखला को भी क्लीन स्वीप करने की सोच हमने ज़ेहन में चल रही थी। इसलिए निराशा तो है ही। आज की विकेट ताज़ा थी। हमें लगा कि पहले दो वनडे की तुलना में आज विकेट स्पिनर्स के लिए अधिक टर्न हुई।"
"भारत ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 300 के स्कोर तक पहुंच जाएगी लेकिन हम उन्हें इतने कम स्कोर पर रोक कर ख़ुश थे। हां, लेकिन हम बल्लेबाज़ी में उम्मीदों के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर पाए। शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ी ने हमारे सामने कठिनाई पैदा की और बाद में लेग स्पिनर (प्रिया) ने ऐसी ट्रिक का इस्तेमाल किया जिसके लिए हम तैयार नहीं थे।"
दोनों ही टीमें दौरे पर अंतिम बार 22 अगस्त से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट में एक दूसरे से भिड़ेंगी।