मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

पहलगाम हमला: काली पट्टी पहनकर उतरेंगे खिलाड़ी, चीयरलीडर्स और आतिशबाज़ी के बिना होगा SRH vs MI मैच

BCCI इस दुखद घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं कई तरीक़ों से प्रकट करेगा।

Rohit Sharma gave the chase a strong start, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Mumbai, April 17, 2025

Rohit Sharma होंगे एक्शन में  •  AFP

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी आज हैदराबाद में होने वाले अपने IPL 2025 मैच से पहले एक मिनट का मौन रखेंगे और मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टियां बाधेंगे।
मैदान में आमतौर पर रहने वाले चीयरलीडर्स और आतिशबाज़ी इस मैच में नहीं होंगे। IPL की परंपरा से हटकर यह निर्णय लिया गया है। BCCI इस दुखद घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं कई तरीक़ों से प्रकट करेगा। इसकी शुरुआत स्टेडियम के सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली (PA सिस्टम) से एक घोषणा के साथ होगी, जिसके तुरंत बाद एक मिनट का मौन रखा जाएगा ताकि स्टेडियम में मौजूद दर्शक और टीवी दर्शक भी इस श्रद्धांजलि में भाग ले सकें।
इसके बाद टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तान पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और आतंकी हमले की निंदा करेंगे। सभी खिलाड़ी, मैच अधिकारियों, कमेंटेटर्स और सपोर्ट स्टाफ़ काली पट्टियां बाधेंगे। ब्रॉडकास्ट कमेंटेटर्स को निर्देश दिया गया है कि वे दर्शकों को इन काली पट्टियों के महत्व और इस दुखद घटना के प्रभाव के बारे में जानकारी दें।
मंगलवार को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में अब तक की जानकारी के अनुसार 26 लोगों की जान गई है और कई अन्य घायल हुए हैं।
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, "कल पहलगाम में हुए इस अमानवीय आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की दर्दनाक मौत से क्रिकेट जगत स्तब्ध और व्यथित है। BCCI की ओर से हम इस घृणित और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं और शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करते हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हमारी प्रार्थनाएं हैं। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।"