अक्षर : वेस्टइंडीज़ में बल्ले से जिताए वनडे से आत्मविश्वास बढ़ गया
भारतीय स्पिनर ने कहा कि इससे पहले सोचता था कि कौशल दिखा नहीं पा रहा
ESPNcricinfo स्टाफ़
03-Mar-2025
Axar Patel ने बल्लेबाज़ी में अहम रोल निभाया • Getty Images
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आखिरी ग्रुप मैच में श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर अक्षर पटेल ने चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। जब से उनको बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर भेजा गया है वह लगातार अच्छा कर रहे हैं। अक्षर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी 42 रनों की अहम पारी खेली। अक्षर का मानना है कि वेस्टइंडीज़ में बल्ले से जिताए वनडे से उनका आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ गया है।
मैच के बाद पत्रकार वार्ता में अक्षर ने कहा, "बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के बाद से कहें या वेस्टइंडीज़ में जब मैंने वनडे जिताया था तो मेरा आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ गया था। मेरे पास जो कौशल है वह नहीं दिखा पाता था। लेकिन जैसे ही एक पारी आई तो मैंने नहीं सोचा कि किसी को बल्लेबाज़ी दिखानी है। टैंपरामेंट की बात करें तो जब आप लगातार अच्छा करते हो तो आप अधिक सोचते नहीं है। अभी मुझे पता है कि मेरा सही समय चल रहा है।"
अक्षर पिछले कुछ समय से पांच नंबर से ऊपर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और वहां पर लगातार अच्छा भी कर रहे हैं। अक्षर ने बताया कि नए स्थान पर बल्लेबाज़ी करने से उनका माइंडसेट किस तरह से बदला है।
अक्षर ने कहा, "विराट भाई और श्रेयस अच्छा ही कर रहे हैं तो मैं नहीं सोचता और ऊपर जाऊं। जब भी मौक़ मिले तो मैं वही सोचता हूं कि टीम की क्या ज़रूरत है। नीचे जब खेलता था तो आपको जल्दी रन बनाने होते थे। अभी मुझे पता है कि मेरे पीछे भी बल्लेबाज़ हैं तो उसी तरह से खेल सकता हूं और परिस्थिति के हिसाब से भी खेल सकता हूं। मैच की स्थिति से जैसे स्पिनर पर हिट करना है या आज जैसे साझेदारी की ज़रूरत थी तो हमने वही की।"
स्पिन ऑलराउंडर अपने साथी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए भी काफ़ी ख़ुश दिखे, जिन्होंने इस मैच में पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने चक्रवर्ती की सफलता का श्रेयस उनकी मानसिक मज़बूती को दिया।
अक्षर ने कहा, "वरुण के लिए हम सभी खु़शी हैं। हम पहले दो मैच जीत चुके थे। वह पिछली बार टी20 विश्व कप खेला था। इतना आसान नहीं होता है। वहां अच्छा नहीं हुआ था, जिसके बाद उसने दिखाया कि वह मानसिक तौर पर कितना मज़बूत होकर आया है। टी20 के बाद उसने यहां भी अच्छा किया।"
अक्षर ने एक बेहतरीन गेंद पर केन विलियमसन को आउट किया जो इस मैच का टर्निंग प्वाइंट भी था। अक्षर ने कहा कि वह इस तरह की गेंद का कुछ सालों से अभ्यास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं धीमी गेंद करने की दो तीन साल से कोशिश कर रहा हूं। इन परिस्थितियों में मैं धीमी और तेज़ दोनों तरह की गेंद कर रहा हूं। जब विकेट मिलता है तो बूस्ट भी मिलता है।"