मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं होगा क्रिकेट

हालांकि क्रिकेट को हटाने का कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है

Commonwealth Games champions Australia step on to the podium, Australia vs India, Commonwealth Games 2022 final, Birmingham, August 7, 2022

2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) में ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल जीता था  •  Getty Images

23 जुलाई से 2 अगस्त के बीच ग्लासगो में होने वाले 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट नहीं होगा। इससे पहले 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला T20 का आयोजन हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल जीता था।
हालांकि क्रिकेट को हटाने का कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इन खेलों में हॉकी, बैडमिंटन, शूटिंग और कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल भी नहीं होंगे। कुल मिलाकर इन खेलों में सिर्फ़ 10 खेल होंगे।
कॉमनवेल्थ गेम्स फ़ेडरेशन की CEO केटी सडलिएर ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "हम कॉमनवेल्थ गेम्स को फिर से स्थापित और परिभाषित करना चाहते हैं। 2026 का आयोजन इसी दिशा में पहला क़दम होगा। हम भविष्य में एक लचीला और टिकाऊ खेल आयोजन चाहते हैं, जो पर्यावरण के लिए मददग़ार होने के साथ-साथ एक सामाजिक प्रभाव भी डाले। हमने खेलों की संख्या को इसलिए भी कम किया है, ताकि भविष्य में छोटे देश भी इन खेलों की मेज़बानी कर सके। ये बजट फ़्रेंडली खेल भी होंगे।"
2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी हो रही है, जबकि 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भी क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा था। वहीं 2022 के एशियाई खेलों में भी क्रिकेट था, जहां भारत ने महिला और पुरुष दोनों स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीता था।