मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

डिज़र्ट वाइपर्स के लिए ILT20 के दो मैच खेलेंगे डैन लॉरेंस

लॉरेंस इंग्लैंड की टेस्ट दल का हिस्सा हैं, जो भारत के दौरे पर हैं

Dan Lawrence has a chance to feature in the second Test at Vizag, India vs England,  January 31, 2024

लारेंस को पहले दो टेस्ट मैचों में जगह नहीं मिली थी  •  AFP/Getty Images

इंग्लैंड ने भारत दौरे पर शामिल अपने बल्लेबाज़ डैन लॉरेंस को दौरे के बीच ILT20 खेलने की अनुमति दी है। दो टेस्ट मैचों के बाद दौरे पर एक छोटा सा ब्रेक है और इंग्लैंड की टीम अभी अबू-धाबी में है।
लॉरेंस को हैरी ब्रूक के अंत समय में दौरे से हटने के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम में लिया गया था। वह ILT20 में डिज़र्ट वाइपर्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने भारत दौरे पर जाने से पहले एक मैच भी खेला था। हालांकि लारेंस को पहले दो टेस्ट मैचों के एकादश में जगह नहीं मिली थी।
लॉरेंस इंग्लिश टेस्ट दल से दोबारा जुड़ने से पहले वाइपर्स के लिए दो टी20 मैच खेलेंगे। वाइपर्स की टीम फ़िलहाल पांचवें स्थान पर है और नॉकआउट की दौड़ में बनी हुई है। शुक्रवार को वाइपर्स का मुक़ाबला दुबई कैपिटल्स से दुबई में है। इसके बाद रविवार को वाइपर्स की टीम अबू धाबी में शारजाह वारियर्स से भिड़ेगी। भारत-इंग्लैंड का अगला टेस्ट राजकोट में अगले गुरूवार को खेला जाएगा।