लॉर्ड्स टेस्ट में श्रीलंका के ख़िलाफ़ जो रूट ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रूट में सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है
संपत बंडारुपल्ली
31-Aug-2024
लॉर्ड्स में अब जो रूट सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं • Getty Images
34 यह जो रूट का 34 वां शतक था। अब वह इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एलेस्टेयर कुक के 33 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
5 अब टेस्ट क्रिकेट में जो रूट से अधिक शतक लगाने के मामले में सिर्फ़ पांच क्रिकेटर ही उनसे आगे हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कालिस (45), रिकी पोंटिंग (41), कुमार संगकारा (38) और राहुल द्रविड़ (36) का नाम शामिल है। सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रूट फ़िलहाल संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं। सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनुस ख़ान ने भी 34 टेस्ट शतक लगाए हैं।
4 लॉर्ड्स में खेले गए किसी एक टेस्ट मैच की दोनों परियों में इससे पहले केवल चार खिलाड़ियों ने शतक लगाया था।
सबसे पहले ये कारनामा लॉर्ड्स पर जॉर्ज हेडली ने 1939 में किया था, उनके अलावा इंग्लैंड के सिर्फ़ दो बल्लेबाज़ों (ग्राहम गूच और माइकल वॉन ने इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों परियों में शतक लगाया था। गूच ने 1990 में भारत के ख़िलाफ़ और वॉन ने 2004 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ यह कारनामा किया था।
1 रूट ने अपना यह शतक सिर्फ़ 111 गेंद में पूरा किया। यह रूट के टेस्ट करियर का सबसे तेज़ शतक था। इससे पहले उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 2022 में 116 गेंदों में शतक जड़ा था।
2022 रूट ने लॉर्ड्स में 2022 रन बना लिए हैं। इस मैदान पर टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रूट पांचवें स्थान पर हैं।
7 लॉर्ड्स में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में भी रूट नेगूच का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
6733 घरेलू धरती पर सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में भी रूट ने कुक/a> के 6568 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
50 इस शतक के साथ जो रूट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे हो गए। टेस्ट में 34 शतक के अलावा उन्होंने वनडे में भी 16 शतक लगाए हैं । वह इंग्लैंड के पहले और विश्व के नौवें क्रिकेटर हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है।
40 पहली पारी में रूट के बाद इंग्लैंड की तरफ़ से टॉप सात बल्लेबाज़ों में सबसे ज़्यादा स्कोर बेन डकेट ने बनाया था। टॉप सात बल्लेबाज़ों में किसी भी खिलाड़ी के द्वारा अर्धशतक भी नहीं लगाने के बावजूद दूसरी बार ऐसा हुआ है कि किसी बल्लेबाज़ ने दोनों पारियों में शतक बनाए हैं। इससे पहले ये कारनामा ग्लेन टर्नर ने 1974 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ किया था।
200 सबसे अधिक टेस्ट कैच पकड़ने के मामले में भी अब रूट संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने निशान मदुशंका और पतुम निसांका का कैच पकड़ते हुए अपने 200 टेस्ट कैच पूरे किए।