मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

न्यूज़ीलैंड के माइकल ब्रेसवेल कोरोना पॉज़िटिव

अपने पहले मैच में लिया था तीन विकेट

Michael Bracewell took his first Test wicket, England vs New Zealand, 2nd Test, Nottingham, 3rd day, June 12, 2022

ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान ब्रेसवेल  •  PA Images/Getty

न्यूज़ीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं। उन्हें पांच दिन के आइसोलेशन पर भेजा गया है और उम्मीद है कि वह हेडिंग्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले फ़िट हो जाएंगे, जो कि 23 जून से शुरू होना है।
नॉटिंघम के दूसरे टेस्ट के बाद लक्षण दिखने पर ब्रेसवेल का रैपिड एंटीज़न टेस्ट कराया गया था, जिसमें वह कोविड-19 पॉज़िटिव आए थे। इस मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट की रोमांचक जीत मिली थी।
वहीं न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पांच दिन के आइसोलेशन के बाद टीम से जुड़ गए हैं। उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। उन्हीं की जगह पर ब्रेसवेल ट्रेंट ब्रिज यह टेस्ट खेले थे। डेब्यू मैच में उन्होंने प्रभावित करते हुए 49 और 25 का स्कोर बनाया था और पहली पारी में तीन विकेट भी लिए थे।