मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

मोईन अली का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

मोईन अली फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे जबकि उनका इरादा कोचिंग में करियर बनाने पर है

Moeen Ali is set to deputise for Jos Buttler in Tuesday's T20I against Pakistan, England vs Pakistan, 3rd T20I, Cardiff, May 27, 2024

मोईन अली ने इंग्लैंड का 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 T20I में किया था प्रतिनिधित्व  •  Getty Images

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मैट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
मोईन ने डेली मेल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "मैं 37 साल का हो गया हूं और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली सफ़ेद गेंद सीरीज़ के ख़िलाफ़ मेरा चयन नहीं हुआ। मैंने इंग्लैंड के लिए काफ़ी क्रिकेट खेला है और अब अगली पीढ़ी का समय है, जैसा मुझे समझाया गया। मुझे लगा यही सही समय है, मैंने अपना योगदान दे दिया है।"
2014 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मोईन ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 T20I में बतौर ऑलराउंडर खेला। इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में (सभी प्रारुप) मोईन ने 6678 रन, आठ शतक, 28 अर्धशतक और 366 विकेट लिए। उन्होंने आख़िरी बार इंग्लैंड का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिनिधित्व इसी साल गयाना में किया था, जहां T20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड को भारत के हाथों हार मिली थी।
उन्होंने आगे कहा, "मुझे अपने ऊपर गर्व है। जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलते हैं तो, ये नहीं पता होता है कि आप कितने मैच खेलने वाले हैं। लिहाज़ा 300 के आस-पास मैच खेलना बड़ी बात है। मैंने अपने करियर के शुरुआती कुछ साल टेस्ट क्रिकेट ज़्यादा खेला। जब मॉर्गन सीमित ओवर के कप्तान बने तो फिर ज़्यादा मज़ेदार सफ़र रहा। लेकिन टेस्ट क्रिकेट ही क्रिकेट का सर्वोच्च रूप था।"
"अभी भी मैं कह सकता हूं कि इंग्लैंड के लिए खेलने की कोशिश जारी रखूंगा, लेकिन सच्चाई ये है कि ऐसा नहीं कर पाऊंगा। यहां तक कि मैं संन्यास इसलिए नहीं ले रहा कि मैं अब बेहतर नहीं खेल सकता - मुझे अब भी अपने ऊपर विश्वास है कि मैं खेल सकता हूं। लेकिन ये ऐसे ही चलता है, टीम एक अलग दिशा में जाती है। लिहाज़ा मैं अपने साथ ईमानदार रहना चाहता हूं।"
अपने संन्यास पर मोईन अली
मोईन फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट में खेलते रहेंगे और उनका इरादा है कि आगे जाकर वह कोचिंग में भी करियर बनाएं।
मोईन ने कहा, "मैं अभी भी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा, इसलिए कुछ फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट में खेलूंगा। लेकिन कोचिंग एक ऐसी चीज़ है जो मैं आगे जाकर करना चाहूंगा और वहां भी मैं सर्वश्रेष्ठ होनी की पूरी कोशिश करूंगा। मैंने बैज़ [ब्रैंडन मक्कलम] से काफ़ी कुछ सीख सकता हूं। मैं चाहूंगा कि लोग मुझे एक ज़िंदादिल इंसान के तौर पर पहचानें। मैंने कई अच्छे शॉट्स लगाए हैं तो कई ख़राब शॉट्स भी खेले हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि लोग मेरा खेल पसंद करते थे।"
मोईन फ़िलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का अपना पहला सीज़न खेलने जा रहे हैं, जहां उन्हें गत विजेता गयाना ऐमेज़ॉन वॉरियर्स ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। मोइन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल फ़्रैंचाइज़ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का भी हिस्सा हैं, जबकि SA20 में वह जोबर्ग सुपर किंग्स और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में चटगांव वाइकिंग्स के साथ जुड़े हुए हैं।