मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

जांघ की चोट के कारण ग्लेन फ़िलिप्स IPL 2025 से बाहर

फ़िलिप्स को यह चोट सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में फ़ील्डिंग के दौरान लगी थी

Glenn Phillips seemed to have injured his groin quite seriously, Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans, IPL 2025, Hyderabad, April 6, 2025

फ़िल्डिंग के दौरान ग्लेन फ़िलिप्स को जांघ में चोट लगी थी  •  Associated Press

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ मैच में फ़ील्डिंग के दौरान अपनी जांघ चोटिल करने वाले गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज़ ग्लेन फ़िलिप्स IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। वह स्वदेश वापस लौट चुके हैं, हालांकि अभी तक उनके किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं हुई है।
GT की टीम पांच मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।
फ़िलिप्स को इस दौरान किसी भी मैच में स्टार्टिंग इलेवन में मौक़ा नहीं मिला था और वह सब्स्टियूट के रूप में मैच में फ़िल्डिंग कर रहे थे। बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े फ़िलिप्स ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर एक तगड़ा शॉट रोका था और कीपर की तरफ़ थ्रो किया था। उस समय क्रीज़ पर मौजूद इशान किशन और नीतीश कुमार रेड्डी एक सिंगल चुराने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि थ्रो के बाद फ़िलिप्स गिर गए और अपना जांघ पकड़ कर बैठ गए। इसके बाद उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा।
इससे पहले GT के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा भी व्यक्तिगत कारणों से साउथ अफ़्रीका लौट गए हैं। हालांकि वह कब वापस लौटेंगे, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है। GT ने रबाडा का भी रिप्लेसमेंट नहीं घोषित किया है।
GT के दल में इस साल सिर्फ़ सात विदेशी खिलाड़ी थे, जिसमें से अब सिर्फ़ पांच बचे हैं। जॉस बटलर, राशिद ख़ान और शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने उनके लिए अभी तक हर मैच खेला है। इसके अलावा उनके पास करीम जनत और जेराल्ड कोएत्ज़ी भी हैं। कोएत्ज़ी भी चोट के कारण वापसी कर रहे हैं, जिसके कारण वह SA20 और चैंपियंस ट्रॉफ़ी का हिस्सा नहीं बन पाए थे।