व्यक्तिगत कारणों से IPL 2025 बीच में छोड़ स्वदेश लौटे रबाडा
फ़्रैंचाइज़ी ने रबाडा के वापस भारत लौटने के संबंध में किसी संभावित दिन के बारे में सूचना नहीं दी है
ESPNcricinfo स्टाफ़
03-Apr-2025
Kagiso Rabada की अनुपस्थिति में GT RCB के ख़िलाफ़ सिर्फ़ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी थी • IPL
तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा व्यक्तिगत कारणों से IPL 2025 को बीच में छोड़ साउथ अफ़्रीका लौट गए हैं। गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने एक बयान में बताया कि रबाडा एक ज़रूरी निजी काम के चलते स्वदेश लौटे हैं, हालांकि फ़्रैंचाइज़ी ने रबाडा के लौटने के किसी संभावित दिन के बारे में नहीं बताया है।
IPL 2025 में रबाडा ने GT के लिए दो मैच खेले, पहले मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ 41 रन देकर एक विकेट लिया जबकि मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ मिली जीत में रबाडा ने 42 रन देकर एक विकेट लिया।
रबाडा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ चिन्नास्वामी में नहीं खेले और GT ने अरशद ख़ान को शामिल किया जिन्होंने विराट कोहली का विकेट चटकाया। बुधवार को GT सिर्फ़ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी जिसमें जॉस बटलर, राशिद ख़ान और शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड शामिल थे। रदरफ़ोर्ड चेज़ के दौरान बतौर इम्पैक्ट सब बल्लेबाज़ी के लिए आए और इस मैच को GT ने 13 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत लिया।
GT के पास ग्लेन फ़िलिप्स और जेराल्ड कोएत्ज़ी के रूप में दो विकल्प मौजूद थे। फ़िलिप्स ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है जबकि कोएत्ज़ी संभवत: फ़िट नहीं हैं।
GT इस समय अंक तालिका में तीन मैचों में दो जीत और चार अंक के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। GT का अगला मैच 6 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ़ खेलना है जबकि 9 अप्रैल को उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) की मेज़बानी करनी है।