मैच (16)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

मॉर्गन : इंग्लैंड का मुख्य कोच बनने की आकांक्षाएं 'दूर की कौड़ी' हैं

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बटलर एंड टीम का अगले वर्ष होने वाले टी20 विश्व कप के लिए समर्थन किया

Jos Buttler was done in by Kuldeep Yadav's sharp spin, India vs England, Men's World Cup 2023, Lucknow, October 29, 2023

अभी तक भुला देने वाला रहा है इंग्‍लैंड के लिए यह विश्‍व कप  •  Associated Press

ऑएन मॉर्गन क्‍या अगले साल होने वाले टी20 विश्‍व कप में इंग्‍लैंड टीम के कोच बन पाएंगे? हालांकि उन्होंने कोच के रूप में मैथ्यू मॉट की जगह लेने के विचार को "थोड़ा दूर की कौड़ी" बताया है और कहा है कि मॉट को अगले साल के टूर्नामेंट में चीज़ों को सही करने का मौक़ा दिया जाना चाहिए।
मॉर्गन ने 2019 में वनडे विश्‍व कप में टीम की कप्‍तानी की थी और उनको विजेता बनाया था। 2023 में चल रहे वनडे विश्‍व कप में वह कॉमेंट्री टीम का हिस्‍सा हैं। बच्‍चे के जन्‍म के बाद वह भारत पिछले सप्‍ताह ही पहुंचे हैं, जहां उन्‍होंने इंग्‍लैंड टीम के प्रदर्शन की खुलकर आलोचना की है क्‍योंकि इंग्‍लैंड छह मैचों में पांच हार हासिल कर चुकी है।
मॉट पिछले टी20 विश्‍व कप में इंग्‍लैंड के कोच थे और रविवार को उन्‍होंने मॉर्गन के इस आरोप को दरकिनार किया कि ड्रेसिंग रूम में कोई समस्‍या है। वह इंग्‍लैंड के पत्रकारों की बढ़ती जांच के दायरे में आ गए हैं और लखनऊ में भारत से इंग्लैंड की 100 रन की हार के बाद डेली टेलीग्राफ के एक कॉलम में तर्क़ दिया गया कि मॉर्गन को उस स्थिति में पदभार संभालना चाहिए अगर ईसीबी मॉट को हटाने या कार्यकाल समाप्‍त होने पर उनको हटाने को लेकर कोई फै़सला करता है।
मॉर्गन ने स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "कॉलम में कुछ दूर की कौड़ी था और मेरी कोच पद पर बनने की कोई इच्‍छा नहीं है। मेरे कॉमेंट को हर कोई अलग तरीके़ से ले रहा है। मैं साफ़ था कि मैं यह सोच सकता था क्‍योंकि इंग्‍लैंड का इस विश्‍व कप में यह प्रदर्शन रहा है।"
"कोई भी इस ड्रेसिंग रूम में कप्‍तान या कोई और उस स्थिति को परिभाषित नहीं कर सकता है जिसमें वे हैं। लेकिन मैं खुश हूं और उम्‍मीद है कि हमारा भविष्‍य बेहतर होगा। मैंने घर पर परिवार के साथ काफ़ी समय बिताया है और मुझे क्रिकेट देखना पसंद है। "
मॉर्गन को विश्‍वास है कि अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्‍व कप में बटलर और मॉट की जोड़ी काम आएगी। उन्‍होंने कहा, "मैं खु़द सोचता हूं कि इस विश्‍व कप को देखते हुए कप्‍तान को बदलना और कोच को हटाना बेहतर विकल्‍प है। वे दो बार के विश्‍व विजेता किसी कारण से हैं और ऐसा नहीं है कि वे ख़राब टीम है।"
"मैथ्‍यू मॉट इस समय अपने करियर में चुनौतीपूर्ण दौर में हैं, क्‍योंकि वह इंग्‍लैंड टीम की कोचिंग कर रहे हैं। अगर उनको अगले साल होने वाले टी20 विश्‍व कप तक अच्‍छा करना है तो उन्‍हें बहुत कुछ सही करना चाहिए।"
बुधवार को मार्क वुड ने मॉट का समर्थन किया और कहा कि खिलाड़‍ियों को अच्‍छा प्रदर्शन नहीं करने का ज़‍िम्‍मा खु़द लेना होगा। बीबीसी ने उनसे पूछा कि क्‍या खिलाड़‍ियों को मॉट का समर्थन है। वुड ने कहा, "टी20 विश्‍व कप विजेता कोच के तौर पर? या विश्‍व कप विजेता कोच के तौर पर?
वुड ने कहा, "आपके पास वह सबकुछ है जो एक खिलाड़ी के रूप में होना चाहिए। कई बार खिलाड़ी खु़द के बारे में देखते हैं और कुछ ज़‍िम्‍मेदारी लेते हैं। मैंने भी इस विश्‍व कप में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया है और मुझे नहीं लगता कि आप इसका दोषी कप्‍तान या कोच को ठहरा सकते हैं। आप को खु़द के बारे में देखना होगा और कहना होगा कि आप अच्‍छा नहीं कर सके हैं।"
इंग्‍लैंड को अभी लीग मुक़ाबलों में तीन मैच खेलने हैं, जिसमें शनिवार को उनको अहमदाबाद में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ खेलना है, इसके बाद नीदरलैंड्स और पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ अगले सप्‍ताह खेलना है, जहां उनके दिमाग़ में 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का क्‍वालीफ़‍िकेशन होगा। इस टूर्नामेंट का मेज़बान पाकिस्‍तान है जिसका मतलब है कि शीर्ष सात टीम ही इसमें क्‍वालीफ़ाई कर सकती हैं।