मैच (9)
IPL (2)
PSL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

भारत-पाकिस्तान मैच पर मिकी आर्थर: ऐसा लगा कि यह कोई आईसीसी इवेंट नहीं बल्कि बीसीसीआई का इवेंट है

पाकिस्तानी टीम के निदेशक ने अपनी टीम के बल्लेबाज़ी प्रदर्शन के बारे में चिंता जाहिर की है

अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कितने लोग थे, इस आंकड़े को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन इस बात का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है कि स्टेडियम में पाकिस्तानी दर्शकों की संख्या काफ़ी कम थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि स्टेडियम में कुल 1,15,000 से 125,000 लोग होंगे।
पाकिस्तान टीम के निदेशक मिकी आर्थर इस बात को भले ही हार के बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे, लेकिन फिर भी उन्होंने स्टेडियम में सिर्फ़ भारतीय प्रशंसकों के होने पर सवाल ज़रूर उठाया।
आर्थर ने कहा, " मैं झूठ बोलूंगा अगर मैंने कहा कि इस तरह के एकतरफ़ा सपोर्ट का हमारे टीम पर कोई असर नहीं पड़ा। ईमानदारी से कहूं तो यह आईसीसी इवेंट जैसा नहीं लग रहा था। यह द्विपक्षीय श्रृंखला जैसा लग रहा था, जिसे बीसीसीआई ने आयोजित किया हो। यहां तक कि मैंने आज रात माइक्रोफोन पर दिल-दिल पाकिस्तान की ध्वनि को भी ज़्यादा बार नहीं सुना।"
" साफ़ तौर पर इस चीज़ का आज के मैच पर असर पड़ा लेकिन मैं कहीं से इसे एक बहाने के तौर पर उपयोग नहीं नहीं करना चाहता हूं। आज के मैच में पूरा मामला उस माहौल को महसूस करने बारे में था। यह उस बारे में था कि हम अगली गेंद का सामना कैसे करें और आज भारतीय टीम का मुक़ाबला कैसे करें।" स्टेडियम में पाकिस्तानों दर्शकों की कमी का एक कारण यह भी सकता है कि पाकिस्तानी दर्शकों को वीज़ा देने में या तो काफ़ी देरी हो रही है या वीजा दिया ही नहीं जा रहा है। पाकिस्तान के तरफ़ से आए मीडिया दल के लिए भी यह परिस्थिति बहुत अलग नहीं थी। शुक्रवार तक पाकिस्तान के 60 पत्रकारों के दल में से केवल तीन को वीजा प्रदान किया गया था, वह भी लंबी देरी के बाद। अगर वीजा के लिए पत्रकारों के मूल आवेदनों की संख्या को देखी जाए तो यह 355 तक थी। उसमें से 60 लोगों के आवेदन को स्वीकार किया गया।
हम इस मैच में हुई ग़लतियों के बारे में फिर से चर्चा करेंगे। हम अपने खिलाड़ियों से बात करेंगे। हम इस बारे में भी बातचीत करेंगे कि हम कैसे आगे बढ़ना चाहते हैं। हमारा अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध [बेंगलुरु में 20 अक्तूबर को]। है। हम परिस्थितियों को देखेंगे, और फिर हम अगले मैच के लिए अपनी रणनीति और परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लेंगे।
मिकी आर्थर
यह 2016 टी20 विश्व कप की स्थिति के बिल्कुल विपरीत है। जब बीसीसीआई ने सिर्फ़ मोहाली में खेले गए सेमीफ़ाइनल के लिए 6500 पाकिस्तानी लोगों को वीजा प्रदान किया था।
हालांकि भारत के हाथों मिली सात विकेट से हार के बाद आर्थर ने इस हार से उबरते हुए भविष्य के मैचों के बारे में सोचने की बात की। साथ ही उन्होंने इस हार का जिम्मेदार अपनी बल्लेबाज़ी को बताया।
आर्थर कहीं से भी बाबर आज़म या मोहम्मद रिज़वान पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ना चाहते थे। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 17.2 ओवर में 82 रन की एक धीमी पार्टनरशिप हुई थी।
आर्थर ने कहा, "वे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने लंबे समय तक पाकिस्तान के लिए कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए मैं यहां बैठकर उन्हें फटकारने वाला नहीं हूं। हालांकि मुझे यह ज़रूर लगा की बल्लेबाज़ी के दौरान हमने साहसी फ़ैसले नहीं लिए।"
उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से अभी तक टीम में किसी तरह की घबराहट नहीं है। हम इस मैच में हुई ग़लतियों के बारे में फिर से चर्चा करेंगे। हम अपने खिलाड़ियों से बात करेंगे। हम इस बारे में भी बातचीत करेंगे कि हम कैसे आगे बढ़ना चाहते हैं। हमारा अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध [बेंगलुरु में 20 अक्तूबर को]। है। हम परिस्थितियों को देखेंगे, और फिर हम अगले मैच के लिए अपनी रणनीति और परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लेंगे।"
"मेरे लिए पूरा मामला सिर्फ़ आत्मविश्वास का है। हमारे लिए अब कुंजी यह है कि हमारे खिलाड़ी शांत चित्त रहें। हम अगले मैच पर ध्यान दें और उसी हिसाब से तैयारी करें।"

शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं