मैच (5)
IPL (2)
PSL (2)
BAN vs ZIM (1)
फ़ीचर्स

रेटिंग्स : पाकिस्तान को पछाड़ने में कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह रहे अव्वल

भारत की जीत में श्रेयस अय्यर, रवींद्र जाडेजा और मोहम्मद सिराज को भी मिलते हैं अच्छे अंक

Kuldeep Yadav got around India and vice versa, India vs Pakistan, Men's World Cup 2023, Ahmedabad, October 14, 2023

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के विरुद्ध बेहतरीन गेंदबाज़ी की  •  ICC/Getty Images

भारत ने विश्व कप 2023 में लाखों दर्शकों के समक्ष पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध अपने विश्व कप रिकॉर्ड को 8-0 तक पहुंचा दिया है। हालांकि केवल जीत से ज़्यादा जीत का अंदाज़ एक अलग ही स्तर का रहा।

पाकिस्तान एक समय 155 पर दो पर था और 300 के स्कोर की ओर अग्रसर था। वहां से उन्होंने 16 रन पर पांच विकेट गंवाए और आख़िरकार उनकी पारी 191 पर सिमट गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जाडेजा और हार्दिक पंड्या सब ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में भारत को जीत के लिए केवल 30.3 ओवर लगे, जिसमें बड़ा योगदान रोहित शर्मा (63 गेंदों पर 86, छह छक्के और छह चौके) और श्रेयस अय्यर (62 गेंदों पर 53 नाबाद) का रहा।

क्या सही, क्या ग़लत?

भारत के लिए इस मैच में सबसे सकारात्मक पहलू रहा जिस तरीक़े से गेंदबाज़ों ने अनुशासन के साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी को बांधे रखा। विरोधी टीम ने पांच से अधिक के रन रेट के साथ रन बनाना शुरू किया था, लेकिन तब भारतीय गेंदबाज़ों ने स्टंप लाइन पर गेंदबाज़ी करते हुए विकेट निकालने का रास्ता ढूंढा। इसके अलावा बल्ले से भी भारत ने आक्रामक रुख़ अपनाया और पाकिस्तान को कभी मैच में वापसी करने का मौक़ा नहीं दिया।
इतने अच्छे परिणाम के बाद ग़लतियां निकालना शायद बेमानी होगी, लेकिन भारत के लिए छठे गेंदबाज़ का विकल्प अभी भी पूरी तरह आश्वासन नहीं दे रहा। आज शार्दुल ठाकुर को दो ही ओवर मिले।

प्लेयर रेटिंग्स (1 से 10, 10 सर्वश्रेष्ठ)

रोहित शर्मा, 9.5: कप्तान ने आज एक मिसाल पेश करते हुए टीम लीड करने के मौक़े को बिल्कुल नहीं गंवाया। उन्होंने बल्ले से हर पाकिस्तानी गेंदबाज़ पर शुरुआती प्रहार किया और उनके आत्म-विश्वास को चकनाचूर कर दिया। इसके अलावा आज उनकी कप्तानी भी बढ़िया रही। मोहम्मद सिराज को शुरुआती ओवरों में रन लुटाने के बावजूद उन्हें अटैक पर रखते हुए भारत ने पहला विकेट अर्जित किया। इसके अलावा उन्होंने मिडिल ओवर्स में स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ी को अच्छे से मिलाते हुए लगातार विकेट निकाले।
शुभमन गिल, 5: शुभमन आज बेहतरीन लय में नज़र आ रहे थे और पूरी नियंत्रण के बावजूद जल्दी आउट हो गए। इसके अलावा उन्होंने फ़ील्डिंग के दौरान एक हाई कैच को अच्छे से लपका। फिर भी, डेंगी के बाद आए इस छोटी पारी से उनका आत्म-विश्वास काफ़ी बढ़ेगा।
विराट कोहली, 5: कोहली भी अच्छे फ़ॉर्म में नज़र आ रहे थे। उनकी पारी के बारे में यह अच्छी बात थी कि उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाज़ी की और इसी प्रयास में आउट भी हुए।
श्रेयस अय्यर, 9: श्रेयस की पारी की शुरुआत हारिस रउफ़ की गेंदबाज़ी के विरुद्ध असहज थी। लेकिन उन्होंने डटकर शॉर्ट गेंदबाज़ी को झेला, हालांकि क़िस्मत भी उनके साथ रही। इसके बाद उन्होंने अच्छे विश्वास से बल्लेबाज़ी करते हुए एक अच्छी पारी अपने नाम किया।
के एल राहुल, 6: राहुल की कीपिंग इस मैच में सुरक्षित रही। हालांकि उनकी बल्लेबाज़ी की यह आलोचना रह सकती है कि एक तेज़ पारी के दौरान उनके सावधानी भरी खेल से भारत के नेट रन रेट को और बेहतर करने का मौक़ा कुछ हद तक छूट गया।
हार्दिक पंड्या, 8: हार्दिक ने शुरू में थोड़ी महंगी गेंदबाज़ी की लेकिन इमाम-उल-हक़ के विकेट के साथ उन्होंने भारत के लिए एक अच्छी वापसी करवाई। आज उन्होंने अच्छी गति से गेंदबाज़ी की और शायद भविष्य में अपने पूरे 10 ओवर करने की ओर एक बड़ा क़दम लिया।
रवींद्र जाडेजा, 8.5: रवींद्र जाडेजा के दो विकेट पुछल्ले बल्लेबाज़ों के थे, लेकिन उन्होंने मिडिल ओवर्स में अच्छी अनुशासन के साथ गेंद डाली। उन्होंने तेज़ और फ़्लैट गेंदबाज़ी करते हुए गेंद को स्टंप के बीच रखने की कोशिश की और सेट बल्लेबाज़ों को भी तेज़ी से रन उठाने का मौक़ा नहीं दिया।
शार्दुल ठाकुर, कोई अंक नहीं: शार्दुल को केवल दो ही ओवर मिले और उन्होंने हमेशा की तरह फ़ुल गेंदबाज़ी का प्रयास किया। इस पिच पर इससे पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को आसान रन बनाने के मौक़े मिले।
कुलदीप यादव, 10: प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भले ही उन्हें नहीं मिला, लेकिन आज भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ थे बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव। कुलदीप ने लगातार गति और लाइन में सूक्ष्म परिवर्तन करते हुए बल्लेबाज़ों को छकाया और बाबर के आउट होने के बाद फ़्लाइट देते हुए और आक्रामक गेंदबाज़ी की। उन्होंने एक ओवर में दो विकेट निकाले लेकिन स्वीप पर बाबर को भी पगबाधा आउट भी कर सकते थे।
जसप्रीत बुमराह, 9.5: बुमराह शुरुआत में स्विंग के प्रयास में थोड़ी लूज़ गेंदबाज़ी कर गए लेकिन इसके बाद उन्होंने पिच को भांपते हुए अपनी लंबाई को बदला और रन रोकने में सफलता पाई। अपने दूसरे स्पेल में उन्होंने मोहम्मद रिज़वान को एक ज़बरदस्त स्लो गेंद से आउट किया और फिर शादाब ख़ान को बेहतरीन गेंद से परास्त किया। इस स्पेल ने पूरी तरह पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।
मोहम्मद सिराज, 8.5: सिराज की शुरुआत अच्छी नहीं थी लेकिन क्पतान रोहित ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें आक्रमण पर बनाए रखा और उन्होंने अब्दुल्लाह शफ़ीक़ का विकेट निकाला। बाद में उन्हें बड़ी साझेदारी तोड़ने बीच में गेंद थमाई गई और उन्होंने फिर एक महंगे पहले ओवर के बाद दूसरे ओवर में बाबर का बड़ा विकेट निकाला।

देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड हैं @debayansen