मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

बेंगलुरु की पिच का ग़लत आकलन करने पर निराश हैं रोहित शर्मा

भारत ने तीन स्पिनर चुके और ऐसी पिच पर बल्‍लेबाज़ी चुनी जहां पर न्‍यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों के पास काफ़ी मदद थी

टॉस के समय ख़राब फ़ैसला लेने की ज़‍िम्‍मेदारी रोहित शर्मा ने खुद ली है। उन्‍होंने स्‍वीकार किया कि उन्‍होंने पिच का ग़लत आंकलन किया। बेंगलुरु में न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन भारतीय टीम बल्‍लेबाज़ी चुनने के बाद 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
टॉस जीतते ही रोहित ने बल्‍लेबाज़ी चुनी और तीन स्पिनरों और दो तेज़ गेंदबाज़ों को खिलाया। पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुल गया था और पिच दो दिनों से कवर के अंदर थी। ऐसे में यह एक पेचिदा फ़ैसला लग रहा था।
रोहित ने भारत के घर में सबसे कम स्‍कोर पर ऑलआउट होने पर कहा, "आप देखते हैं, कोशिश करते हैं और फ़ैसला करते हैं। कई बार आप सही फ़ैसला करते हैं, कई बार आप ऐसा नहीं करते हैं और इस बार मैं दूसरी साइड पर था। मैं खु़द से थोड़ा निराश था क्‍योंकि मैंने वह कॉल ली थी। लेकिन देखिए एक टीम के तौर पर मुझे लगता है यही चुनौतियां हैं।"
"तो क्‍या हुआ अगर मैंने हमें थोड़ा दबाव में कर दिया? हम अच्‍छा खेलना चाहते हें। हम चुनौती लेना चाहते हैं। इस बार ऐसा नहीं हो सका जो चुनौतियां हम पर डाली गई थी। हमने अच्‍छा जवाब नहीं दिया और हमने खुद को ऐसी स्थिति में बना दिया जिसमें हम 46 रनों पर ऑलआउट हो गए। बतौर कप्‍तान यह नंबर निराश करते हैं, लेकिन 365 दिन में से आप दो या तीन ख़राब फ़ैसले करेंगे जो चलेगा।"
भारत ने प्‍लेयिंग इलेवन में तीन स्पिनरों आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा और कुलदीप यादव को शामिल किया और पिछले महीने बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ दो टेस्‍ट खेलने वाले आकाश दीप को बाहर बैठाया। लेकिन पिच में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए बहुत मदद थी और लंच तक भारत का स्‍कोर छह विकेट पर 36 रन था।
रोहित ने कहा कि तीन स्पिनर चुनने का कारण पिच का ख़राब स्‍वरूप था और तथ्‍य यह है कि इस जैसी फ़्लैट विकेटों पर कुलदीप काफ़ी सफल रहे हैं।
रोहित ने कहा, "देखिए, हमें लगा कि पिच में अधिक घास नहीं है। हमें लगा पिच को जो करना होगा पहले कुछ सत्रों में करेगी और इसके बाद पिच पर टर्न मिलने लगेगा। तो जब भी आप भारत में पहला सत्र खेलते हैं तो यह मुश्किल होता है और जब विकेट सामान्‍य हो जाती है तो स्पिनर काम पर आते हैं।"
"जैसे मैंने कहा पिच पर अधिक घास नहीं थी तो हमें लगा कि कुलदीप को शामिल करना होगा क्‍योंकि वह फ़्लैट विकेटों पर गेंदबाज़ी करते हैं और विकेट लेते हैं। तो हमने उम्‍मीद कि थी पिच थोड़ी फ़्लैट होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तो पूरी तरह से हमने पिच का ग़लत आकलन किया।"
एक और चर्चा का विषय यह था कि विराट कोहली 2016 के बाद पहली बार नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे क्योंकि शुभमन गिल खेलने के लिए फ़‍िट नहीं थे। नंबर 3 पर इससे पहले छह पारियों में कोहली ने 19.40 की औसत से केवल 97 रन बनाए थे। उन नंबरों पर एक और झटका लगा जब वह 12 गेंदों में शून्य पर आउट हो गए। विलियम ओरूर्क की गेंद उछाल के साथ अंदर आई और वह लेग गली में कैच दे बैठे। रोहित ने कहा कि कोहली अपने से नीचे के खिलाड़ियों को परेशान नहीं करने के लिए आगे आए हैं।
रोहित ने कहा, "अनुभवी खिलाड़ियों को वह अतिरिक्त ज़‍िम्मेदारी लेनी होती है और इस बार वह विराट थे। वह ऐसे व्यक्ति थे जो ऐसा करने के लिए तैयार थे [नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी]। हमने उनसे पूछा कि क्या वह नंबर 3 संभाल सकते हैं क्योंकि सरफ़राज़ [ख़ान]... हम सरफ़राज़ को भी वह स्थान देना चाहते थे वह आम तौर पर चार और पांच, शायद छह पर बल्लेबाज़ी करता है।"
"लेकिन हम ऋषभ और केएल [राहुल] को बदलना नहीं चाहते थे और इसलिए सरफ़राज़ चौथे नंबर पर और विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। यह वास्तव में एक अच्छा संकेत है, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो आगे आ रहे हैं और ज़ि‍म्मेदारी ले रहे हैं और चुनौती स्वीकार कर रहे हैं। यह एक अच्छा संकेत है। लंबे समय के बाद केएल ने खुद को छठे नंबर पर सेट पाया है, इसलिए हम उन्‍हें वहीं पर बल्लेबाज़ी कराना चाहते हैं।"
भारत के कठिन दिन के बावजूद रोहित अच्छे मूड में थे और उन्होंने प्रेसवार्ता की शुरुआत एक चुटकी के साथ की, "चलाओ तलवार"। भारत के किसी कप्तान के लिए टेस्ट के दौरान ऐसे दिन के अंत में प्रेस का सामना करना भी असामान्य था, और रोहित ने स्वीकार किया कि न्यूज़ीलैंड के सात विकेट शेष रहते हुए 134 रन से आगे होने के बाद उन्हें वापसी करने के लिए गहरी मेहनत करनी होगी।
उन्‍होंने "मुझे लगता है कि खेल में बने रहने के लिए, हम उन्हें बहुत आगे नहीं जाने देना चाहते। उनके पास बहुत सारे रन हैं, स्पष्ट रूप से वे 180 पर हैं, इसलिए यह लगभग 140 रन की बढ़त है [134], इसलिए जितना संभव हो उतना कम पर उनको रखें। ऐसा लग रहा है कि विकेट थोड़ा व्यवस्थित हो रहा है, इसलिए हमें उम्मीद है कि पिच इसी तरह का खेल दिखाएगी। हमें दूसरी पारी में वास्तव में बड़ी बल्लेबाज़ी करनी होगी और यह देखने की कोशिश करनी होगी कि क्या हम इससे गेम बना सकते हैं।"

आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।