अंडर-19 विश्व कप से जुड़ी भारतीय खिलाड़ियों की यादें
मंदीप सिंह, श्रीवत्स गोस्वामी, रीतिंदर सोढ़ी, हर्षल पटेल और इशान पोरेल से बातचीत

2008 अंडर-19 विश्व कप ट्रॉफ़ी के साथ युवा टीम इंडिया • Stanley Chou/Getty Images
अंडर 19 विश्व कप: भारत ने वासु वत्स को मानव पारख की जगह टीम में अस्थाई रिप्लेसमेंट के रूप में जोड़ा
भारत ने युगांडा को बड़े अंतर से हराया
अंडर-19 विश्व कप मैच में महसूस हुए भूकंप के झटके
रवि और ओस्तवाल की धारदार गेंदबाज़ी के सामने ढेर हुआ गत चैंपियन बांग्लादेश
गहरे और विविध आक्रमण ने भारत को सीधे चौथे फ़ाइनल की खोज में प्रेरित किया
आपको कब लगा कि अंडर-19 विश्व कप उच्च स्तर के क्रिकेट तक चढ़ने की पहली सीढ़ी है?
"मैंने एक बार पापा से पूछा कि आप कब कार ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब तुम भारत के लिए खेलोगे"रीतिंदर सोढ़ी
एक अंडर-19 क्रिकेटर के रूप में आपके क्या सपने थे?
"मुझे लगा चूंकि मैं अंडर-19 विश्व कप खेल कर आ रहा हूं तो मैं बंगाल के लिए ऋद्धिमान साहा से भी पहले विकेटकीपर विकल्प बनूंगा"श्रीवत्स गोस्वामी
जूनियर से सीनियर क्रिकेट में आना?
"काश कोई मुझे दबाव नहीं लेने और अपने खेल का आनंद लेने की सलाह देता। मैं आज के युवाओं को यही सलाह देना चाहूंगा।"हर्षल पटेल
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के दया सागर ने किया है