ध्रुव जुरेल: कीपिंग मिस नहीं कर रहा, बस टीम की जीत में किसी तरह योगदान देने की होती है कोशिश
इस सीज़न केवल पांच बार मिला है जुरेल को बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा
नीरज पाण्डेय
26-Apr-2024
ध्रुव जुरेल ने इस सीज़न एक भी मैच में नहीं की है विकेटकीपिंग • BCCI
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम IPL 2024 की अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है और इस सीज़न उन्होंने आठ में से सात मैच जीते हैं। शनिवार को उनका सामना घर के बाहर मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) से होने वाला है। मैच से एक दिन पहले पत्रकार वार्ता में RR के बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने कहा कि वह सीज़न इस सीज़न क्षेत्ररक्षण करने की वजह से अपनी कीपिंग को मिस नहीं कर रहे हैं।
आए और उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग को लेकर काफ़ी बातचीत भी की। जुरेल इस सीज़न लगातार आउटफ़ील्ड में दिख रहे हैं और उन्हें कीपिंग करने का मौक़ा नहीं मिल रहा है। हालांकि, वह इस बात से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं और अपने नए रोल का ख़ूब आनंद ले रहे हैं।
जुरेल ने कहा, "मैं तो आउटफ़ील्ड में होने का लुत्फ लेता हूं क्योंकि मुझे याद है जब मैंने क्रिकेट शुरू की थी तब से मुझे गेंद कैच करना बहुत पसंद है। डाइव मारना बहुत पसंद है तो इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि मैं कीपिंग कर रहा हूं या कैचिंग कर रहा हूं। मुझे बस ये चाहिए कि टीम के लिए कुछ अलग करना है। जब भी मैच खेलता हूं तो कोशिश करता हूं कि कोई डाइविंग कैच आए। मेरा बचपन से यही रहा है कि यार कैसे भी खेलने को मिल जाए। टीम में खेल रहा हूं, हम मैच जीत जाएं और मैच जीतने में मेरा कुछ योगदान रहे।"
जुरेल को इस सीज़न केवल पांच मैचों में ही बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला है। सीज़न के पहले मैच में उन्होंने LSG के ख़िलाफ़ 17वें ओवर में आने के बाद 12 गेंदों में नाबाद 20 रनों की पारी खेली थी। इसके अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ वह 14वें ओवर में क्रीज़ पर आए और 12 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। RCB के ख़िलाफ़ 16वें ओवर में आने पर वह केवल दो रन बना सके तो वहीं PBKS के ख़िलाफ़ उन्होंने 14वें ओवर में आने के बाद 11 गेंदों में छह रन बनाए। KKR के ख़िलाफ़ उन्हें 10 ओवर के अंदर ही बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिला था, लेकिन वह केवल दो रन ही बना पाए थे।
बल्लेबाज़ी में अपने रोल पर जुरेल ने कहा, "सबको एक रोल मिला होता है, अगर कोई ओपनिंग करता है उनका भी रोल है की पावरप्ले अच्छा जाना चाहिए। हमारा भी रोल है। आप ये नहीं बोल सकते की ये कठिन है, निश्चित तौर पर कठिन तो है लेकिन मैं ये सोचता हूं कि यदि इसको मैं पहले से ही कठिन मान लूंगा तो मेरे लिए और कठिन बन जाएगा। मैं कोशिश करता हूं की मेरी मैनेजमेंट ने मेरे ऊपर जो भरोसा किया है उसी के हिसाब से प्रदर्शन करूं और वहां जाकर अच्छी बल्लेबाज़ी करूं।"
RR ने 2022 में फ़ाइनल गंवाया था और इस सीज़न भी प्ले-ऑफ़ में जाने के लिए लगभग तैयार हैं। टीम पिछले सीज़न पांचवें स्थान पर रही थी और उनके अंदर लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। जुरेल पिछले तीन सीज़न से इस टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने भी इस सुधार को महसूस किया है।
उन्होंने कहा, "ये मेरा तीसरा साल है RR के लिए तो मैंने एक ग्रुप के तौर पर हमारी टीम को सुधार करते देखा है। हम पिछले साल भी अच्छा खेल रहे थे और इस साल सब एक दूसरे के प्रदर्शन से खुश हैं। आप देखिए हमने आठ मैच खेले और सात जीते हैं। उन सात मैचों में छह अलग-अलग प्लेयर ऑफ़ द मैच हुए तो इसका मतलब है कि टीम की जीत में सबका योगदान आ रहा है। मुझे सबसे बड़ी चीज़ जो लगती है, कि अलग-अलग लोगों का मैच जिताने में योगदान आ रहा है।"