मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

LSG vs MI: मयंक ने पास किया फ़‍िटनेस टेस्ट

लगभग तीन सप्ताह बाहर रहने के बाद वापसी को तैयार मयंक

नीरज पाण्‍डेय
29-Apr-2024
Mayank Yadav watches the game from the sidelines, Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, IPL 2024, Lucknow, April 12, 2024

वापसी के लिए तैयार हैं मयंक यादव  •  Associated Press

लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) की टीम मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) की मेज़बानी करने वाली है। इस मैच से पहले लोगों की निगाहें मयंक यादव पर रहने वाली हैं जिनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ लखनऊ में हुए मैच से पहले टीम के सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम ने कहा था कि वह मैच खेलने के क़रीब हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। मयंक लगातार मैदान से बाहर हैं और वह वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। अब MI के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले उनको लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है।
प्री-मैच प्रेस कॉन्फ़्रेंस में टीम के गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मॉर्कल ने कहा, "मयंक फिट हैं। उन्होंने अपने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं। वो काफ़ी उत्सुक हैं। उम्मीद है कि वह कल की संभावित 12 का हिस्सा होंगे।"
MI के ख़िलाफ़ मैच से पहले मयंक नेट्स पर गेंदबाज़ी करते दिखे। शुरुआत में तो वह पूरी तरह सहज़ नहीं दिखे थे, लेकिन धीरे-धीरे वह लय हासिल करते हुए दिखाई दिए। गेंदबाज़ी कोच मॉर्कल लगातार उन पर निगाह बनाए हुए थे और उन्हें एक निश्चित जगह पर गेंद गिराने के निर्देश दे रहे थे। इस दौरान टीम के कप्तान केएल राहुल भी वहां मौज़ूद थे। इसके बाद मयंक ने क़रीब से कैच लेने का अभ्यास किया और उन्होंने डाइव लगाकर भी कुछ कैच लपके।
मयंक ने पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू IPL मैच में ही तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड हासिल किया था। इसके बाद अगले ही मैच में मयंक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ भी तीन विकेट चटकाए और एक बार फिर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे। हालांकि इसके बाद गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ लखनऊ में खेले गए मैच के दौरान एक ओवर की गेंदबाज़ी के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। बाद में पता चला था कि उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ है और वह तभी से ही कोई मैच नहीं खेले हैं।
यदि मयंक की वापसी हुई तो MI के ख़िलाफ़ LSG को काफ़ी मजबूती प्रदान होगी।