चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ इस सीज़न में अपना पहला मैच हार गई। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की पारी ने इस हार के बीच भी अपने प्रशंसकों को ख़ुशी का बहाना दे दिया। धोनी की ताबड़तोड़ पारी पर चर्चा करते हुए ESPNcricinfo टाइम आउट हिंदी में कहा कि अगर यह मैच प्लेऑफ़ में प्रवेश करने वाला मैच होता तो धोनी ऊपर ही बाल्लेबाज़ी करने आते।
दरअसल धोनी जब बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे तब लक्ष्य चेन्नई से काफ़ी दूर था। धोनी आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए लेकिन उस स्थान पर आते हुए धोनी ने 16 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए।
धोनी इस सीज़न में घुटने की चोट से उबर कर और बिना प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले इस सीज़न में खेलने पहुंचे थे। पहले दो मैचों में धोनी की बल्लेबाज़ी नहीं आई लेकिन रविवार को जिस तरह से उन्होंने पारी खेली, उसने इस सवाल को जन्म दे दिया कि क्या धोनी को बल्लेबाज़ी के लिए और ऊपर आना चाहिए था?
ऐरन ने कहा, "देखिए एमएस को अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है। अगर किसी मैच में दबाव आएगा तो इसमें कोई शक ही नहीं है कि वो ही ऊपर आएंगे। लेकिन अभी ज़्यादा महत्वपूर्ण है कि वो समीर रिज़वी और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को क्रीज़ में ज़्यादा समय दें, जिन्होंने ऐसी परिस्थितियों में ज़्यादा बल्लेबाज़ी नहीं की है।"
ऐरन ने धोनी के नीचे बल्लेबाज़ी करने के पीछे उनकी रणनीति के बारे में भी बताया। उन्होंने धोनी के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "मैं एमएस धोनी के साथ काफ़ी खेला हूं और उनकी सोच इसी तरह की है कि जब समय आएगा तो मैं तो कर लूंगा लेकिन अभी इन लोगों को करने दो ताकि अगर इन लोगों से कोई ग़लती हो तो उसे सुधारा जा सके। अगर यह प्लेऑफ़ में क्वालीफ़ाई करने वाला मुक़ाबला होता तो धोनी नंबर पांच या छह पर बल्लेबाज़ी के लिए आते।"
धोनी ने जिस तरह तेज़ बैट स्पीड के साथ शॉट खेले, उनके अंदाज़ ने धोनी के करियर के शुरुआती दिनों की याद दिला दी।
ऐरन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि अपने पीक से उनका बैट स्पीड एक फ़ीसदी भी गिरा है। यह चेन्नई और प्रशंसकों के लिए शुभ संकेत है कि एमएस धोनी की तैयारी पूरी है और इतने बड़े सीज़न में धोनी सहित हर बल्लेबाज़ ने कैमियो प्ले किया है।"