मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

चोटिल फ़िलिप्स की जगह शानका हुए GT में शामिल

शानका IPL 2023 सीज़न में भी GT का हिस्सा थे, तब GT फ़ाइनल तक पहुंची थी

Dasun Shanaka during Sri Lanka's training session, Wankhede, ODI World Cup, November 1, 2023

Dasun Shanaka ने IPL 2023 में GT के लिए तीन मैच खेले थे  •  AFP/Getty Images

IPL 2025 के शेष सीज़न के लिए गुजरात टाइटंस (GT) ने चोटिल ग्लेन फ़िलिप्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर दासुन शानका को अपने दल में शामिल किया है। शानका पहले भी GT के लिए खेल चुके हैं और इस सीज़न फ़्रैंचाइज़ी ने 75 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है।
शानका ने अब तक IPL का एक सीज़न ही खेला है जिसमें तीन मैच खेलते हुए उन्होंने 26 रन बनाए थे, हालांकि उन्हें गेंदबाज़ी का मौक़ा नहीं मिल पाया था।
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ मैच में फ़ील्डिंग के दौरान फ़िलिप्स को ग्रोइन इंजरी हो गई थी और इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही स्वदेश वापस लौट गए।
GT के एक अन्य खिलाड़ी कगिसो रबाडा भी 3 अप्रैल को व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौट गए थे। रबाडा के वापस लौटने को लेकर इस समय कोई स्पष्टता नहीं है।
छह मुक़ाबलों में से चार जीत के साथ GT इस समय अंक तालिकामें दूसरे स्थान पर है और शनिवार को उनकी भिड़ंत इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ है।