मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

अपने मुख्‍य कप्‍तान के नेतृत्‍व में जीत का रास्‍ता खोजना चाहेगी RR

मुल्‍लांपुर में खेला जाएगा PBKS बनाम RR के बीच डबल हेडर का दूसरा मुक़ाबला

Sanju Samson scored a half-century coming on as an impact sub, Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, IPL 2025, Hyderabad, March 23, 2025

इस मैच से कप्‍तानी करेंगे Sanju Samson  •  Associated Press

IPL 2025 में शनिवार को डबल हेडर में दूसरा मुक़ाबला मुल्‍लांपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के बीच खेला जाएगा। PBKS ने इस सीज़न अपने नए कप्‍तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व में कमाल का प्रदर्शन किया है। तो दूसरी ओर रियान पराग के नेतृत्‍व में अब तक तीन मैचों में RR का प्रदर्शन सामान्‍य रहा है।

टीम न्यूज़

PBKS की बात करें तो नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई टीम बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। बल्‍लेबाज़ों में जहां बड़े स्‍कोर बनाने का दमखम दिखा है तो वहीं उनका तेज़ गेंदबाज़ी और स्पिन खेमा भी मज़बूत दिखाई दिया है।
दूसरी ओर RR की बात करें तो वे अब तक तीन मैचों में एक ही जीत दर्ज कर पाए हैं, लेकिन उनके लिए अच्‍छी बात यह है कि उनके मुख्‍य कप्‍तान संजू सैमसन पूरी तरह से फ़‍िट घोषित हो गए हैं और अब वह विकेटकीपिंग के साथ कप्‍तानी भी संभालते दिखाई देंगे। टीम की समस्‍या यशस्‍वी जायसवाल की फ़ॉर्म भी है, जो अब तक तीनों ही मैचों में नहीं चल पाए हैं।

पिच कैसी रहेगी

न्‍यू चंडीगढ़ के मुल्‍लांपुर में बने स्‍टेडियम में पहली बार पिछले साल के सीज़न में मुक़ाबले खेले गए थे। PBKS के लिए अच्‍छी बात यह है कि यहां की पिच बल्‍लेबाज़ों के मुफ़ीद मानी जाती है, जहां पर बड़े स्‍कोर देखने को मिल सकते हैं, तो दूसरी ओर राजस्‍थान रॉयल्‍स भी अपनी खोई लय इस मैदान पर हासिल कर सकती है।

संभावित 12

पंजाब किंग्‍स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अज़मतुल्‍लाह ओमरज़ई, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टॉयनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, वियजकुमार वैशाख
राजस्‍थान रॉयल्‍स : संजू सैमसन (कप्‍तान), 2. यशस्वी जायसवाल, 3. रियान पराग, 4. नितीश राणा, 5. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), 6. शिमरोन हेटमायर, 7. शुभम दुबे, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. जोफ्रा आर्चर, 10. महीश थीक्षाना, 11. संदीप शर्मा, 12. कुमार कार्तिकेय/तुषार देशपांडे

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26