मैच (16)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

RCB ने आखिरकार अपनी पीठ का बोझ हटाया

RCB के कोच एंडी फ़्लावर ने RR पर जीत के बाद कहा, "हमें अभी यहां तीन मैच और खेलने हैं तो जरूरी है कि इन पर‍िस्थितियों में अचछा खेलें"

Suyash Sharma took two wickets to help RCB control the innings, Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Mullanpur, April 20, 2025

RCB की घर में यह पहली जीत थी  •  BCCI

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने नौ में से छह मैच जीत लिए हैं। गुरुवार रात को राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के ख़‍िलाफ़ उन्‍होंने घर पर इस सीज़न पहला मैच जीता। बचे पांच मैचों से तीन उनको बेंगलुरु में खेलने हैं। दूसरी ओर RR दूसरी ही दिशा में जा रही है। यह याद करना मुश्किल है कि वे कब जीते थे। कुछ भी मुमकिन है लेकिन यहां से RR का प्‍लेऑफ़ में पहुंचना मुश्किल लगता है।
RR के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने 11 रनों की हार के बाद पत्रकार वार्ता में कहा, "हम अहम मौक़ों का फ़ायदा नहीं उठा पाए हैं। "T20 में सभी टीमों को अहम पल, मौक़े मिलते हैं जिनको आपको भुनाना ही होता है। इस साल हमने कुछ अहम कैच छोड़े, उस समय विकेट गंवाए जब हमें तेज़ी से रन बनाने की ज़रूरत थी। यह T20 में होता है और यही हमारी चिंता है। हम अहम मौक़े में बिखर रहे हैं।"
यही उन्‍होंने इस मैच में भी चेज़ करते हुए किया। उन्‍होंने 18वें ओवर में भुवनेश्‍वर कुमार पर 22 रन निकाले और आखिरी दो ओवर में उनको 18 रन चाहिए थे जबकि उनके पास पांच विकेट बचे थे। उन्‍होंने केवल छह रन बनाए और चार विकेट गंवा दिए।
ऐरन फ़‍िंच ने ESPNcricinfo टाइमआउट शो पर कहा, "वे अपने को एक अच्‍छी स्थिति में ले आए थे, उनके पास विकेट बचे थे और जरूरी रन रेट भी कंट्रोल में था और इसके बाद वे बिखर गए। वे एक अच्छे, स्मार्ट क्रिकेट खेलने के बाद अंत में ज़ल्‍दबाज़ी में दिखे।"
"उस परिस्थिति में गेंद पर केवल बल्‍ला लगाना है। आप जानते हैं कि अगर आप फ़ील्‍डर को छकाते हैं तो बेंगलुरु में गेंद दूर उड़ती है। आपको इसे अधिक बढ़ा-चढ़ाकर बताने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन उन्‍होंने अधिक ज़ल्‍दबाज़ी दिखाई।"
यही RCB ने नहीं किया था। इस रात जॉश हेज़लवुड और यश दयाल आखिरी दो ओवर में हीरो बनकर उभरे। RCB के कोच एंडी फ़्लावर ने कहा, "जब उनको 12 गेंद में 18 रन चाहिए थे तो हम वहां पर संघर्ष कर रहे थे। और गेंदबाज़ों ने जो धैर्य दिखाया और रजत पाटीदार (कप्तान के रूप में) ने जो धैर्य दिखाया, जिस तरह से उन्होंने दबाव में खु़द को संभाला, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है।"
इस जीत का मतलब था कि RCB अब तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है और उनके पास प्‍लेऑफ़ में जगह बनाने का मौक़ा है।
फ़ि‍ंच ने कहा, "वे प्‍लेऑफ़ में जाने के फ़ेवरेट हैं। घर पर जीत हासिल करके उन्‍होंने अपने कंधे से बोझ हटा लिया है। अगर उनको टॉस में भी थोड़ा लक [उन्‍होंने घर में चार बार टॉस हारा है और पहले बल्‍लेबाज़ी की है], तो उनको हराना मुश्किल होगा।"
पीठ से बोझ उतर चुका है...
फ़्लावर ने कहा, "यह बहुत अहम है। हमने चार घरेलू मैच खेले हैं और हर बार हम टॉस हार गए हैं। हम जानते हैं कि यहां लक्ष्य का बचाव करना कठिन है। पहले तीन मैचों में, मुझे लगा कि हमारे गेंदबाज़ों और क्षेत्ररक्षण इकाई ने हमें मैच में बनाए रखने के लिए शानदार काम किया। क्योंकि तीनों ही कुल स्कोर औसत से थोड़े कम थे। इसलिए, आज हमारे खिलाड़ियों [बल्लेबाज़ों] को परिस्थितियों के अनुकूल ढलते देखना वाकई संतोषजनक था। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की, उस पर मुझे वाकई गर्व था।"
"जाहिर है, हमारे शानदार समर्थक उस सफलता को देखना चाहते थे। वे हमारे बारे में चिंतित थे। हमें यहां घर पर तीन और मैच खेलने हैं। इसलिए इन परिस्थितियों में अच्छा खेलना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। और एक शानदार प्रदर्शन करना बहुत अच्छा था।"
अंबाती रायुडु ने इस सीज़न की शुरुआत में कहा था कि RCB इस बार अपना पहला IPL ख़‍िताब जीतने जा रही है। वह अभी भी अपनी बात पर बने हैं। "उनको अब नंबर एक या दो स्‍थान पर फ़ोकस करना चाहिए। उन्‍हें IPL जीतने को देखना चाहिए।"
दूसरी ओर RR के लिए मुश्किल हो गई है। देखना होगा कि वे अपने बचे पांच मैचों में क्‍या कर सकते हैं। वे अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं लेकिन अब उनका आगे बढ़ना मुश्किल लगता है।
संदीप ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें मैदान पर जाकर अपनी क्षमता दिखानी चाहिए और प्रत्येक मैच को एक अलग रूप में देखना चाहिए और उन्हें जीतने का प्रयास करना चाहिए। T20 में क्रम काफ़ी अहम होता है फ‍िर चाहे आप हार रहे हों या जीत रहे हैं।"
"तीनों मैचों में हमें प्रति ओवर नौ रन की ज़रूरत थी और इन दिनों T20 में जिस तरह की हिटिंग क्षमता हम देखते हैं, नौ रन की रन रेट मुश्किल नहीं होनी चाहिए। लेकिन हम बीच-बीच में विकेट खो रहे हैं और जब हम तेज़ी लाने की कोशिश करते हैं, तो ऐसा नहीं हो रहा है। हम तब विकेट खो रहे हैं जब हमें मांग जरूरी रन रेट को कम करने की होती है और हम योजनाओं को अमलीज़ामा नहीं पहना पा रहे हैं।"
"पिछले सीज़न हम ऐसा कर पा रहे थे। हमारे पास यही लोग : रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्‍वी जायसवाल थे। वे उस समय मौक़ों को भुना रहे थे। हमने अच्‍छा क्षेत्ररक्षण किया। यह भी एक चीज़ है जो इस बार ख़राब रही है।"