मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

हार से जूझ रही RR को चारों खाने चित करना चाहेगी जोश से भरी GT

जयपुर में होने वाले इस मुक़ाबले की टीम न्‍यूज़, पिच रिपोर्ट और प्‍लेइंग 12 पर एक नज़र

IPL 2025 में अब तक राजस्थान रॉयल्स (RR) का सफ़र कांटों भरा रहा है। टीम हार का पंजा खोल चुकी है और कप्‍तान संजू सैमसन की फ़‍िटनेस भी चर्चा का विषय है। सोमवार को जयपुर में उनके सामने जोश से भरी गुजरात टाइटंस (GT) होगी, जो इस समय कमाल का प्रदर्शन कर रही है। आइए इस मैच से जुड़ी टीम न्‍यूज़, पिच रिपोर्ट और प्‍लेइंग 12 पर एक नज़र डालते हैं।

टीम न्‍यूज़

GT कप्‍तान शुभमन गिल की कप्‍तानी में लगातार अच्‍छा कर रही है। अब तो उनके अहम बल्‍लेबाज़ जॉस बटलर भी फ़ॉर्म में लौट आए हैं। उनके शीर्ष तीन बल्‍लेबाज़ RR की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच ख़त्‍म होने से पहले तक अंक तालिका में तीन टीम 12 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई हैं और इनमें सबसे अच्‍छा नेट रनरेट GT का ही है।
दूसरी ओर RR के लिए आगे का सफ़र मुश्किल हो चला है। टीम नौ मैचों में केवल दो ही मैच जीत पाई है और अंक तालिका में नौवें स्‍थान पर है। टीम के लिए इस सीज़न कुछ भी सही नहीं जा रहा है। कप्‍तान सैमसन पिछला मैच भी नहीं खेले थे और उम्‍मीद है कि शायद वह यह मैच भी नहीं खेलेंगे। अब तो RR को अपनी साख़ के लिए GT का सामना करना होगा। हालांकि GT की तिकड़ी के चलते उनके लिए यह काम आसान नहीं होने वाला है।

प्लेइंग 12

राजस्‍थान रॉयल्‍स : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय
<>गुजरात टाइटंbस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, शाहरूख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा

पिच और परिस्‍थितियां

जयपुर का विकेट बल्‍लेबाज़ों के मुफ़ीद होता है। पिछले मैच में भी यहां पर पहली पारी में 180 रनों का स्‍कोर बना था और RR मात्र दो रनों से यह मैच हार गई थी। मध्‍य ओवरों में यहां पर स्पिनरों को हल्‍की मदद मिलती है। कुछ मिलाकर यहां पर जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26