मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

बॉन्ड : अगर बुमराह को फिर से वहीं चोट लगी तो यह उनके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित हो सकता है

IPL के एक महीने बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, भारत चाहेगा कि बुमराह उस सीरीज़ के लिए फ़िट रहें

Jasprit Bumrah has a word with the support staff ahead of the third day's play, Australia vs India, 5th Test, Sydney, Day 3, January 5, 2024

सिडनी टेस्ट के बाद से बुमराह ने कोई टेस्ट नहीं खेला है  •  Getty Images

अगर जसप्रीत बुमराह के पीठ पर फिर से उसी जगह चोट लगती है, जहां उनकी सर्जरी हुई थी तो यह पूर्व न्यूज़ीलैंड तेज़ गेंदबाज़ शेन बॉन्ड के अनुसार बुमराह के करियर के लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित हो सकता है। बॉन्ड का करियर भी लगातार पीठ की चोटों के कारण समय से पहले समाप्त हो गया था।
बुमराह ने इस साल की शुरुआत में सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। इस मैच के दूसरे दिन बुमराह स्कैन के लिए मैदान से बाहर गए थे। पहले इसे पीठ की ऐंठन बताया गया था, लेकिन बाद में यह एक स्ट्रेस फ़ैक्चर निकली, जिसके कारण वह हाल ही में संपन्न हुए चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए थे। बुमराह इस समय बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं और उनकी पूरी फ़िटनेस को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि वह IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलेंगे या नहीं।
बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए कई वर्षों तक बुमराह के गेंदबाज़ी कोच के रूप में काम किया था। उनका का मानना है कि बुमराह के कार्यभार को सावधानीपूर्वक प्रबंधित करना होगा ताकि उनकी चोट फिर से न उभर जाए। वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ी कोच के रूप में भारत में मौजूद बॉन्ड ने बताया कि जैसे ही बुमराह सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन केवल पांच ओवर गेंदबाज़ी करने के बाद स्कैन के लिए गए, उन्हें शक हो गया कि यह स्ट्रेस से जुड़ी हुई चोट है।
बॉन्ड इस सदी में पीठ की सर्जरी करवाने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ों में से एक थे। उन्होंने 29 साल की उम्र में यह सर्जरी करवाई थी, जो वही उम्र है जब बुमराह ने भी अपनी सर्जरी करवाई। बॉन्ड ने 34 साल की उम्र तक चोटों के बावजूद क्रिकेट खेला लेकिन अंततः पहले टेस्ट और फिर छह महीनों के भीतर सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। 2010 में द क्रिकेट मंथली के साथ बातचीत में बॉन्ड ने कहा था, "अगर मैं लगातार कुछ मैच खेलता था, तो मेरी बॉडी टूटने लगती थी," और वह रिहैब से थक चुके थे
बॉन्ड ने बताया कि तेज़ गेंदबाज़ों के लिए सबसे अधिक चोटों का ख़तरा तब होता है जब वे T20 से टेस्ट क्रिकेट में जल्दी बदलाव करते हैं। यही कारण है कि उन्हें बुमराह के लिए चिंता हो रही है क्योंकि भारत को जून में इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है, जो IPL के ठीक एक महीने बाद शुरू होगी।
बॉन्ड ने कहा, "देखिए मुझे लगता है कि बुमराह ठीक रहेंगे, लेकिन यह पूरी तरह से उनके कार्यभार प्रबंधन पर निर्भर करता है। कार्यक्रम और आगामी दौरे को देखते हुए, उन्हें कहां आराम दिया जाए और कहां सबसे अधिक ख़तरा हो सकता है, यह तय करना होगा। IPL से टेस्ट क्रिकेट में बदलाव एक बड़ा जोखिम होगा।"
"इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों को देखते हुए, मैं नहीं चाहूंगा कि बुमराह लगातार दो से अधिक मैच खेलें। IPL के बाद सीधे टेस्ट मैच खेलना उनके लिए बड़ा जोखिम हो सकता है।"
शेन बॉन्ड जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड दौरे को लेकर
भारत का इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम काफ़ी व्यस्त है, जिसमें 28 जून से 3 अगस्त के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। बॉन्ड ने कहा कि भारत और बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह उन पर ज़्यादा भार नहीं डालना चाहिए, जहां उन्होंने पांच टेस्ट में कुल 151.2 ओवर फेंके थे, जिसमें से 52 ओवर सिर्फ़ मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट में थे। आगे बढ़ते हुए, बॉन्ड ने कहा कि वह नहीं चाहेंगे कि बुमराह लगातार दो से अधिक टेस्ट मैच खेलें।
"वह अगले विश्व कप और अन्य टूर्नामेंट्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों को देखते हुए मैं नहीं चाहूंगा कि वह लगातार दो से अधिक मैच खेलें। IPL के बाद सीधे टेस्ट क्रिकेट में जाना उनके लिए बहुत बड़ा जोखिम होगा। इसे कैसे मैनेज किया जाए, यह सबसे अहम सवाल है।"
"अगर हम उन्हें पूरे इंग्लिश समर में फि़ट रख सकते हैं, तो ही मुझे भरोसा होगा कि वह अन्य प्रारूपों में भी फ़िट रह सकते हैं। लेकिन अगर उन्हें फिर से उसी जगह चोट लगती है, तो यह उनके करियर के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि संभवतः उस स्थान पर दोबारा सर्जरी करना मुश्किल होगा।"