IPL - इस बार नया क्या है? नए कप्तान कौन हैं?
IPL 2025 का सीज़न आने ही वाला है। 18वें सीज़न में देखते हैं आपको क्या जानने की ज़रूरत है
हेमंत बराड़
20-Mar-2025
कोलकाता नाइटराइडर्स IPL की गत विजेता है • Associated Press
IPL 2025 कब शुरू हो रहा है और फ़ाइनल कब है?
IPL 2025, 22 मार्च से कोलकाता में गत विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच मैच से शुरू हो रहा है। पहला क्वालिफ़ायर और एलिमिनेटर हैदराबाद में क्रमशः 20 और 21 मई को खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालिफ़ायर और फ़ाइनल क्रमशः 23 और 25 मई को कोलकाता में होगा। दो महीनों में भारत के 13 अलग-अलग शहरों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। पूरा शेड्यूल आप यहां देख सकते हैं।
13 शहर? इसका मतलब यह है कि कुछ टीमों का दो-दो घरेलू मैदान होगा?
हां, 2024 की तरह दिल्ली कैपिटल्स (DC) का घरेलू मैदान दिल्ली व विशाखापट्टनम, पंजाब किंग्स (PBKS) का मुल्लांपुर व धर्मशाला और राजस्थान रॉयल्स (RR) का जयपुर व गुवाहाटी है। बाक़ी के सात टीमों का सिर्फ़ एक ही घरेलू मैदान है।
फ़ॉर्मैट में तो कोई बदलाव नहीं है ना?
हां, सभी टीमों को लीग चरण में 14-14 मैच खेलने हैं। अंत में शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी।
मैच की टाइमिंग क्या है?
शाम के मैच भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होंगे। 12 डबल-हेडर मैच भी हैं, जो कि दोपहर में 3.30 पर शुरू होंगे।
IPL 2025 में कुछ नया भी है?
बहुत कुछ। पांच नए कप्तान। गत विजेता KKR को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर अब PBKS के कप्तान हैं, वहीं KKR का कप्तान अब अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है। DC के कप्तान ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान हैं, जबकि DC ने अपनी कप्तानी अक्षर पटेल को सौंप दी है। RCB का कप्तान रजत पाटीदार को बनाया गया है।
इसके अलावा केएल राहुल अब DC तो युज़वेंद्र चहल अब PBKS की ओर चले गए हैं, वहीं आर अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में घर वापसी हुई है, जबकि मोहम्मद सिराज अब गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा हैं।
पंत और अय्यर अब क्रमशः LSG और PBKS के कप्तान हैं•BCCI
सपोर्ट स्टाफ़ में भी बड़ा बदलाव हुआ है क्या?
रिकी पोंटिंग अब DC नहीं PBKS के मुख्य कोच हैं, वहीं राहुल द्रविड़ की RR में वापसी हुई है। ड्वेन ब्रावो अब गौतम गंभीर की जगह KKR के मेंटॉर हैं, वहीं मैथ्यू वेड इस बार GT के खिलाड़ी नहीं बल्कि सहायक कोच होंगे। केविन पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स के मैंटॉर होंगे।
धोनी इस IPL में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे•Associated Press
इस सीज़न का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?
पंत इस सीज़न के सबसे महंगे खिलाड़ी के साथ-साथ इस टूर्नामेंट इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें LSG ने 27 करोड़ में ख़रीदा है। इसके बाद श्रेयस अय्यर का नंबर है जिनको PBKS ने 26.75 करोड़ में ख़रीदा। इसके बाद हाइनरिक क्लासेन का नंबर है जिनको SRH ने 23 करोड़ में रिटेन किया था।
CSK ने धोनी को कैसे 4 करोड़ में रिटेन किया?
क्योंकि IPL अपने पुराने नियम को ले आया, जहां पर संन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ी को पांच साल से अधिक हो चुके हैं तो उसको अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रखा जाएगा। धोनी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2019 वनडे विश्व कप में खेला था, तो वह इस नियम के लिए क्वालिफ़ाई हो गए। RR ने इसी नियम के तहत संदीप शर्मा को भी रिटेन किया था।
कोई बड़ा नाम इस बार नहीं खेल रहा?
चोट के कारण जसप्रीत बुमराह शुरूआती कुछ मैचों का हिस्सा नहीं होंगे, वहीं मयंक यादव के लिए भी माला कुछ ऐसा ही है, जो कि पीठ की चोट से उबर रहे हैं। हैरी ब्रूक ने तो लगातार दूसरे साल IPL से अपना नाम वापस ले लिया और उन पर प्रतिबंध की गाज गिर सकती है। मिचेल मार्श खेलेंगे तो लेकिन गेंदबाज़ी नहीं करेंगे।
IPL 2025 को लाइव कहां देखा जा सकता है?
ऑस्ट्रेलिया: फ़ॉक्सटेल और कायो स्पोर्ट्स
इंग्लैंड: स्काय स्पोर्ट्स
भारत: स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार
न्यूज़ीलैंड: स्काई स्पोर्ट्स
साउथ अफ़्रीका: सुपरस्पोर्ट
UAE: स्टार्ज़ ऑन
USA: विलो टीवी
इंग्लैंड: स्काय स्पोर्ट्स
भारत: स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार
न्यूज़ीलैंड: स्काई स्पोर्ट्स
साउथ अफ़्रीका: सुपरस्पोर्ट
UAE: स्टार्ज़ ऑन
USA: विलो टीवी
और क्या यह धोनी का आख़िरी IPL होगा?
श्शशशश.......
हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं