मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

LSG के कप्तान बने पंत, कहा- ज़िम्मेदारियों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा

IPL ऑक्शन के दौरान 27 करोड़ की राशि देने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

Rishabh Pant was announced as the captain of Lucknow Super Giants for IPL 2025, January 20, 2025

पंत को LSG का कप्तान बनाया गया  •  Sreshth Shah/ESPNcricinfo

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का कप्तान नियुक्त किया गया है। कोलकाता में सोमवार को LSG फ़्रेंचाइजी ने इस बात की घोषणा की। ESPNcricinfo ने पंत के कप्तान नियुक्त किए जाने की बात रविवार को की थी और अब इसकी पुष्टि हो चुकी है।
इस मौक़े पर पंत ने कहा, "मैं विशेष रूप से संजीव गोयनका सर (टीम मालिक) और पूरे मैनेजमेंट का धन्यवाद करना चाहूंगा। मैं अपना 200 पर्सेंट दूंगा। उन्होंने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। यह एक नई शुरुआत है। उम्मीद है कि हम नए सीज़न में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
LSG ने पंत को नवंबर 2024 की नीलमी में 27 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। इस तरह से पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।
यह दूसरी IPL टीम होगी, जिसके पंत कप्तान होंगे। इससे पहले उन्होंने 2021, 2022 और 2024 सीज़न में DC की कप्तानी संभाली थी। 2023 में वह चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे।
पंत ने कहा, "मैं अपनी इस नई टीम से काफ़ी ख़ुश हूं। हमारी टीम में युवा और सीनियर खिलाड़ियों का काफ़ी अच्छा संतुलन है। अब हमें यह सोचना है कि इस फ़्रैंचाइज़ी को कैसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाई जाए। मुझे पता है कि यह एक नई शुरुआत है, नई फ़्रैंचाइज़ है। हालांकि मैं जिस तरह की कप्तानी करता हूं या क्रिकेट खेलता हूं, उसमें ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा। हां, यह ज़रूर है कि उसमें काफ़ी कुछ जुड़ेंगे। टीम की जो भी रणनीति होगी, उसके हिसाब से आगे बढ़ा जाएगा।"
इस मौक़े पर टीम के मेंटोर ज़हीर ख़ान ने कहा, "मुझे अब भी याद आता है कि जब मैंने पंत को पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में देखा था। तब ही मुझे लगा था कि पंत के पास क्रिकेट को देने के लिए काफ़ी कुछ है। एक नई भूमिका के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई। हम सब साथ मिल कर निडर और उत्साहित करने वाला क्रिकेट खेलना चाहते हैं।"
कप्तानी के कारण ही पंत ने DC छोड़ने का निर्णय लिया था, क्योंकि DC उन्हें रिटेन तो करना चाहती थी, लेकिन कप्तानी नहीं देना चाहती थी। इससे पहले 2022 से 2024 तक के एल राहुल ने इस टीम की कमान संभाली थी और टीम पहले दो साल प्ले ऑफ़ में भी पहुंची थी।
हालांकि 2024 में टीम सातवें स्थान पर रही और एक मैच के दौरान कप्तान राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका के बीच टीवी पर गंभीर बहस करते हुए देखा गया। इसके बाद राहुल नीलामी की ओर बढ़ गए, जहां उन्हें इस बार पंत की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने ख़रीदा।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं