मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

इशान किशन चल दिए पवेलियन, रिप्ले में दिखा- नहीं थे आउट

अंपायर का फ़ैसला आने से पहले ही क्रीज़ छोड़कर जाने लगे थे किशन

Ishan Kishan walked off for a delivery he had not nicked, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, IPL 2025, Hyderabad, April 23, 2025

Ishan Kishan ने अपने लिए बना ली अज़ीब सी परिस्थिति  •  BCCI

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले की पहली पारी के तीसरे ओवर में एक अज़ीब सी घटना देखने को मिली जब इशान किशन अंपायर का फ़ैसला आने से पहले ही चल पड़े। थोड़ी देर बाद जब रिप्ले में देखा गया तो पता चला की गेंद से उनका कोई संपर्क ही नहीं हुआ था और उन्होंने यह अज़ीबोगरीब स्थिति खुद ही पैदा की थी।
दरअसल यह पूरा मामला तीसरे ओवर की पहली गेंद का है जब दीपक चाहर ने लेग स्टंप के बाहर की एक गुड लेंथ गेंद डाली जिसे किशन फ्लिक करना चाह रहे थे। उनका कनेक्शन गेंद से हो नहीं पाया और विकेट के पीछे रयान रिकेल्टन ने गेंद को पकड़ा और उन्होंने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। साधारण तौर पर गेंद को पकड़ने के बाद उन्होंने वापस उसे अपने साथियों के पास फेंका। इस बीच किशन अपनी क्रीज़ से निकलकर थोड़ी दूर जा चुके थे। अंपायर ने इस दौरान वाइड देने के लिए अपनी बांहें लगभग फैला ही दी थीं।
हालांकि, उन्होंने जब किशन को जाते देखा तो वह भी उलझन में पड़ गए। उन्होंने वाइड के लिए लगभग फैल चुकी बांहों को समेटा और फिर आउट देने के लिए एक हाथ को थोड़ा सा ऊपर किया। किशन को जाता देख चाहर ने हल्की सी अपील की और अंपायर विनोद सेशन से सवाल पूछा। इसके बाद अंपायर ने अपनी उंगली पूरी खड़ी कर दी।
आउट दिए जाने के बाद किशन वापस अपनी क्रीज़ में गए। हालांकि, आउट दे दिए जाने के बाद वह मुस्कुराते हुए वापस लौट गए। उस समय MI के खिलाड़ियों को लगा कि किशन ने हल्का से ऐज़ के कारण वॉक किया और अंपायर के फ़ैसले का इंतज़ार नहीं किया। उस समय यह खेलभावना का शानदार उदाहरण लग रहा था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद चीज़ें काफ़ी अलग दिखने लगीं।