गिल की सेना को रोकना पंत एंड कंपनी के लिए होगी बड़ी चुनौती
दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर शानदार फ़ॉर्म में है और गेंदबाज़ इस मैच में अंतर पैदा कर सकते हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
11-Apr-2025
IPL 2025 में शनिवार को होने वाले डबल हेडर का पहला मैच लखनऊ में खेला जाना है। लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच दोपहर में मैच खेला जाना है। लगातार चार मैच जीतकर आ रही GT का विजयरथ रोकना LSG के लिए आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, LSG ने भी लगातार दो रोमांचक मैच जीते हैं और लय में वापस आते दिखे हैं। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, टीम न्यूज और पिच रिपोर्ट के बारे में।
टीम न्यूज़/संभावित XII
राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में GT ने चार तेज गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया था। हालांकि, लखनऊ में परिस्थितियां तेज गेंदबाज़ों के अनुकूल नहीं होंगी। ऐसे में किसी एक पेसर की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में लाया जा सकता है।
गुजरात टाइटंस (संभावित XII): 1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 साई किशोर, 3 जॉस बटलर (विकेटकीपर), 4 शेर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड, 5 शाहरुख़ ख़ान, 6 राहुल तेवतिया, 7 वॉशिंगटन सुंदर, 8 राशिद ख़ान, 9 साई किशोर, 10 मोहम्मद सिराज, 11 प्रसिद्ध कृष्णा, 12 अरशद ख़ान/कुलवंत खेजरौलिया।
LSG अपने पिछले मैच की प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं करना चाहेगी। GT के टॉप ऑर्डर में मौज़ूद दो दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को शुरुआत में ही चुनौती देने के लिए वे बाएं हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ को ला सकते हैं।
लखनऊ सुपर जॉयंट्स (संभावित XII): 1 एडन माक्ररम, 2 मिचेल मार्श, 3 निकोलस पूरन, 4 ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), 5 आयुष बडोनी, 6 डेविड मिलर, 7 अब्दुल समद, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 आवेश ख़ान, 10 आकाश दीप, 11 दिगवेश राठी, 12 रवि बिश्नोई
पिच और परिस्थितियां
शाम को बारिश की थोड़ी संभावना है, लेकिन खेल में बहुत ज़्यादा रुकावट की उम्मीद नहीं है। पिच की बात करें तो लखनऊ में अब तक तेज गेंदबाज़ों ने 15 विकेट लिए हैं और स्पिनरों ने सिर्फ़ छह। पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ हार के बाद जहीर ख़ान और पंत द्वारा शिकायत किए जाने के बाद काली मिट्टी की पिच पर मैच कराया गया था। 472 रन बनने वाले मैच में गिरे 10 में से केवल दो विकेट ही स्पिनर्स ले सके थे। दिन का मैच होने की वजह से इस बार स्पिनर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।