अश्विन : संन्यास लेने का मुझे कोई पछतावा नहीं है
भारतीय स्पिनर ने कहा कि वह लंबे समय तक CSK के लिए खेलना चाहते हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
19-Dec-2024
आर अश्विन ने कहा है कि उन्हें अचानक से संन्यास लेने के फ़ैसले पर कोई पछतावा नहीं है और वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए लंबे समय तक खेलना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके अंदर का क्रिकेट अभी ख़त्म नहीं हुआ है।
बुधवार को ब्रिसबेन में संन्यास की घोषणा करने के बाद अश्विन गुरुवार सुबह अपने घर चेन्नई लौट आए, जहां परिवार, दोस्तों और फ़ैंस ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया।
अश्विन ने इस अवसर पर कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने लोग मेरे लिए आएंगे। मैं चुपचाप से घर वापस लौटकर कुछ दिनों के लिए बस आराम करना चाहता था, लेकिन आप लोगों ने मेरा दिन बना दिया। मैंने कई सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेला है, लेकिन आख़िरी बार ऐसा 2011 विश्व कप के समय ही हुआ था।"
"यह बहुत लोगों के लिए भावुक पल है और इसे समझने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह राहत और संतुष्टि का समय है। यह एक बेहद स्वाभाविक निर्णय था, जो कुछ समय से मेरे दिमाग़ में चल रहा था। मुझे मैच के चौथे दिन ऐसा लगा और मैंने संन्यास ले लिया।"
अश्विन ने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम लोग ना सिर्फ़ क्रिकेटर बल्कि सामान्य तौर पर भी अपने करियर में तमाम चीज़ों से गुजरते हैं। सामान्यतया जब मैं सोने जाता था तब मैं अपने द्वारा लिए गए विकेट, बनाए गए रनों के बारे में सोचता था, लेकिन पिछले दो सालों से ऐसा नहीं हो रहा था। यह एक संकेत था। मैंने कोई नया लक्ष्य नहीं बनाया है लेकिन मैं अभी आराम करना चाहता हूं। आराम करना मेरे लिए एक कठिन काम है, लेकिन मैं ऐसा करना चाहता हूं।"
हालांकि अश्विन ने फ़िलहाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है और वह क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं। IPL 2025 के लिए उन्हें CSK ने ख़रीदा है और वह TNPL में भी खेलते हैं।
अश्विन ने कहा, "मैं CSK के लिए लंबे समय तक खेलना चाहता हूं क्योंकि मेरे अंदर का क्रिकेट कीड़ा अभी मरा नहीं है। बस भारतीय क्रिकेटर के रूप में मैंने संन्यास लिया है।"