IPL 2025 में अच्छी शुरुआत प्रसिद्ध के लिए राहत की बात
गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ ने IPL 2025 से पहले ज़्यादा T20 क्रिकेट नहीं खेला था और कई चोटों का सामना किया था
शशांक किशोर
01-Apr-2025
प्रसिद्ध ने IPL 2025 के शुरुआती मैचों में अच्छी गेंदबाज़ी की है • AFP/Getty Images
IPL 2025 में प्रसिद्ध कृष्णा अपनी पुरानी लय में वापस लौटते दिख रहे हैं। वह कई चोटों के बाद प्रतिस्पर्धी T20 क्रिकेट में लौटे हैं। चोट से पहले उनकी आख़िरी T20 मैच गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ था, जो उनके लिए एक कठिन मैच की तरह था, जिसमें उन्होंने चार ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 68 रन दिए थे। उनका पिछला IPL मैच 2022 में था। उस सीज़न उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 मैच खेले थे। शायद यही कारण है कि IPL 2025 की मज़बूत शुरुआत उनके लिए बहुत ज़रूरी थी।
पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ एक चुनौतीपूर्ण शुरुआत के बाद, प्रसिद्ध ने मुंबई इंडियंस के ख़़िलाफ़ मध्य ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और 18 रन देकर दो विकेट लिए। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब वह चिन्नास्वामी स्टेडियम लौट रहे हैं, जहां उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है।
प्रसिद्ध ने कहा, "घर लौटकर उस स्टेडियम में खेलना बहुत अच्छा लगता है, जहां हम बड़े हुए हैं। यह एक रोमांचक अनुभूति है। बेंगलुरु में यह पहला मैच है, इसलिए हम देखना चाहते हैं कि यहां की पिच कैसी रहेगी। हमारी टीम ने इस टूर्नामेंट जिस तरह की शुरुआत की है, उससे हम काफ़ी उत्साहित हैं। हमने कई चीजे़ं अच्छी की हैं और कुछ चीज़ों में हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए यह एक रोमांचक अनुभव होने वाला है।"
प्रसिद्ध ने माना कि तीन साल बाद IPL में लौटने पर उन्हें थोड़ी घबराहट महसूस हुई थी। लेकिन पीठ और जांघ की चोटों से उबरने के बाद वह अब शारीरिक रूप से अच्छी स्थिति में हैं, जिससे उनके कई डर दूर हो गए हैं।
प्रसिद्ध ने कहा, "जितना मैं खु़द से यह कहने की कोशिश करता हूं कि यह बस एक और टूर्नामेंट है, एक और मैच है, फिर भी मुझे यह एहसास हुआ कि मैं कुछ सालों बाद वापसी कर रहा हूं। ख़ासतौर पर तब, जब मैंने पिछले दो सालों में ज़्यादा T20 क्रिकेट नहीं खेला है। अगर देखा जाए तो 2022 से 2025 तक खेल की गति काफ़ी बदल गई है।"
"इसलिए इसमें थोड़ा समय तो लगा, लेकिन यही खेल है। यह हमेशा आगे बढ़ता रहता है और आपको इसके साथ तालमेल बनाए रखना पड़ता है। मेरे लिए शारीरिक रूप से ज़्यादा कुछ नहीं बदला है। सौभाग्य से, मैं अब कुछ क्रिकेट खेल रहा हूं और शरीर मुझे वही करने दे रहा है जो मैं करना चाहता हूं।"
"जब आप किसी मैदान पर बहुत क्रिकेट खेल चुके होते हैं, तो आपको अंदाज़ा होता है कि पिच कैसी होगी। लेकिन चाहे आपको मैदान के बारे में कितनी भी जानकारी हो, अंत में सब कुछ उस दिन के निष्पादन (execution) पर निर्भर करता है। खेल की गति और लय पर निर्भर करता है कि आप अपनी योजनाओं को कितनी अच्छी तरह अमल में ला सकते हैं। अगर आप सही तरह से अमल कर पाते हैं, तो ज्यादातर समय अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
GT में प्रसिद्ध जिस चीज़ पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, वह है मुख्य कोच आशीष नेहरा से सीखने का अवसर। वे अपनी ऊंचाई का इस्तेमाल करके अतिरिक्त उछाल (bounce) निकालने पर काम कर रहे हैं, साथ ही डेथ ओवरों में विविधताओं पर भी ध्यान दे रहे हैं।
प्रसिद्ध ने नेहरा के बारे में कहा, "काफ़ी समय तक खेल चुके और इतने सफल खिलाड़ी से सीखना बहुत ज़रूरी है।हमारी बातचीत इस बार में हुई कि एक गेंदबाज़ के रूप में आप कौन से फै़सले लेते हैं, मैच के लिए आप कैसी तैयारी करते हैं।"
"दबाव की स्थिति को संभालना, जब चुनौती सामने हो तब क्या करना चाहिए--यही सब चीजे़ं उन्होंने मुझसे साझा की हैं और यह बहुत अच्छा अनुभव है। आप अलग-अलग लोगों से अलग-अलग चीजे़ं सीखते हैं, और यह वही है जो मैं आशीष नेहरा से सीख रहा हूं।"
नेहरा के अलावा, GT के तेज़ गेंदबाजों के समूह में भी जबरदस्त ऊर्जा दिख रही है, जो ट्रेनिंग के दौरान साफ़ नज़र आई। वहां कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और एक बड़े भाई जैसे अनुभवी खिलाड़ी इशांत शर्मा भी हैं, जो कई युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं।
"IPL की यह एक शानदार चीज़ है। हमारी टीम में कई बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। हमारे पास कई युवा खिलाड़ी भी हैं, जिनमें काफ़ी क्षमता है। जब भी हम नेट्स में उतरते हैं, तो सीखने और एक-दूसरे को देखने का बहुत कुछ होता है।"
"और जब आप साथ होते हैं, तो एक रिश्ता बनता है, जहां आप एक-दूसरे से बात कर सकते हैं, यह जान सकते हैं कि वे खेल को कैसे अपनाते हैं, उनके दिमाग में क्या चल रहा होता है, वे बाकी खिलाड़ियों से अलग क्या करते हैं। इसलिए इतने अनुभवी खिलाड़ियों और नए उभरते हुए खिलाड़ियों के साथ रहना बहुत अच्छा है।"
Shashank Kishore is a senior correspondent at ESPNcricinfo