रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में पांच स्पिनरों के चयन का बचाव किया
भारतीय कप्तान का मानना है कि टीम में तीन स्पिनर ऐसे हैं, जो बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं
PTI
19-Feb-2025
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में पांच स्पिनरों के चयन का बचाव किया और कहा कि इनमें से तीन ऑलराउंडर हैं, जो टीम के लिए काफ़ी उपयोगी साबित हो सकते हैं। भारत गुरूवार को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपने चैंपियंस ट्रॉफ़ी अभियान की शुरुआत करेगा।
भारत ने जब चैंपिंयस ट्रॉफ़ी के लिए अपने खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी की थी, तब यशस्वी जायसवाल की जगह पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया था। इसके अलावा टीम में पहले कुलदीप यादव, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद थे। इन सभी स्पिनरों में कुलदीप और वरुण के अलावा सभी गेंदबाज़ बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं।
पांच स्पिनरों वाली भारतीय टीम में सिर्फ़ तीन तेज़ गेंदबाज़ हैं - मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जबकि हार्दिक पंड्या एकमात्र तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं।
जब रोहित से टीम संयोजन में ज़्यादा स्पिनरों को शामिल करने के बारे में पूछा गया तो रोहित ने कहा, "टीम में केवल दो स्पिनर हैं, बाक़ी सभी ऑलराउंडर हैं। वे बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों कर सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हम अपनी ताक़त के अनुसार खेलते हैं। तीनों ऑलराउंडर टीम को एक अलग आयाम देते हैं और उसमें बहुत कुछ जोड़ते हैं। हम ऐसे खिलाड़ी चाहते थे जो केवल एक नहीं बल्कि दो कौशल में निपुण हों।"
आठ साल बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन पर रोहित ने कहा, "यह बाक़ी के ICC टूर्नामेंट की तरह ही एक बेहद अहम टूर्नामेंट है। हमें ट्रॉफ़ी जीतने के लिए कई चीज़ें सही तरीक़े से करनी होंगी।"