मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
फ़ीचर्स

सैमसन और तिलक के हिस्से आए रोचक आंकड़े

सैमसन के नाम एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक T20I शतक, तिलक का नाम भी एक दुर्लभ सूची में शामिल

Tilak Varma and Sanju Samson treated the middle-overs phase like it was the death, South Africa vs India, 4th T20I, Johannesburg, November 15, 2024

तिलक और सैमसन ने 86 गेंदों पर नाबाद 210 रनों की साझेदारी की  •  AFP/Getty Images

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 3-1 से श्रृंखला जीत में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने अपनी बल्लेबाज़ी से काफ़ी प्रभावित किया। अंतिम मैच में दोनों के बीच नाबाद 210 रनों की साझेदारी से भारतीय टीम को ना सिर्फ़ जीत मिली बल्कि कई कीर्तिमान भी स्थापित हुए। एक नज़र उन्हीं आंकड़ों पर डालते हैं।
283 for 1 जोहैनेसबर्ग में भारत का टोटल पुरुष T20I पांचवां सबसे बड़ा टोटल है। यह इस प्रारूप में भारत का दूसरा बड़ा टोटल भी है। पिछले महीने हैदराबाद में भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ छह विकेट पर 297 रन बनाए थे।
3 यह सिर्फ़ तीसरी बार है जब पुरुष T20I की किसी एक ही पारी में दो बल्लेबाज़ों ने शतक जड़ा है। इसमें सैमसन और तिलक द्वारा लगाए गए शतक शामिल हैं।
3 पुरुष T20I में भारत के नाम अब सबसे ज़्यादा 250 से अधिक के स्कोर हो गए हैं।
भारत सरी और सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ T20 में तीन बार 250 से अधिक का स्कोर बनाने वाली सिर्फ़ तीसरी पुरुष T20 टीम है।
210* सैमसन और तिलक की साझेदारी T20I में भारत के लिए पहली 200 रनों की साझेदारी थी। इससे पहले रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ इसी साल पांचवें विकेट के लिए साथ में 190 रन जोड़े थे।
पुरुष T20I में यह सिर्फ़ आठवीं 200 से अधिक रनों की साझेदारी है हालांकि यह पहली बार है जब दूसरे या उससे निचले विकेट के लिए इतनी बड़ी साझेदारी हुईहो।
23 भारतीय पारी में कुल 23 छक्के लगे है जो किसी पुरुष T20I में सर्वाधिक छक्के लगने के मामले में संयुक्त तौर पर तीसरे स्थान पर है।
157 भारत ने मध्य ओवरों (7-16) में 157 तन बनाए। ESPNcricinfo के उपलब्ध गेंद दर गेंद डेटा के अनुसार पुरुष T20 में खेल के इस चरण में सिर्फ़ एक टीम ने ही इससे ज़्यादा रन बनाए हैं। 2023 में नेपाल ने मंगोलिया के ख़िलाफ़ खेल के इस चरण में एक विकेट खोकर 153 रन बनाए थे।
2 यह दूसरी बार है जब पुरुष T20 में किसी टीम ने बिना विकेट खोए या एक सिर्फ़ एक विकेट खोकर 250 से अधिक रन बनाए हैं। इस साल जापान ने चीन के ख़िलाफ़ बिना कोई विकेट खोए 258 रन बनाए थे।
पुरुष T20I में यह 10वीं बार हुआ है जब किसी टीम ने बिना विकेट खोए या सिर्फ़ एक विकेट खोकर पूरे 20 ओवर की बल्लेबाज़ी की है।
1 भारत का 283 रनों का टोटल T20 प्रारूप में साउथ अफ़्रीका में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टोटल भी है।
5 सैमसन के बाद तिलक भी पुरुष T20I में लगातार दो शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हो गए हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले पांचवें बल्लेबाज़ हैं।
3 पिछले पांच T20I में यह सैमसन का यह तीसरा शतक है। T20I के एक कैलेंडर ईयर में वह तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। T20I क्रिकेट में सैमसन सहित कुल नौ बल्लेबाज़ों के नाम तीन या उससे अधिक शतक हैं।
4 इस श्रृंखला में भारत की ओर से चार शतक आए, जिसमें दो तिलक और दो सैमसन के शतक शामिल थे। इससे पहले किसी भी पुरुष T20I श्रृंखला में किसी भी टीम की ओर से दो से अधिक शतक नहीं लगे थे।