मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
ख़बरें

दलीप ट्रॉफ़ी से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे साई सुदर्शन

दो मैचों के लिए सरी टीम से जुड़ेगा ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़

B Sai Sudharsan will turn out for Surrey before linking up with his TNPL team, Kia Oval, June 30, 2024

सुदर्शन सरी के लिए नया चेहरा नहीं हैं  •  Getty Images

भारत और तमिलनाडु के बल्लेबाज़ बी साई सुदर्शन दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलने सरी की ओर लौटेंगे। इससे पहले उन्होंने जून में एसेक्स के ख़िलाफ़ एक काउंटी मैच खेला था। हालांकि ज़िम्बाब्वे दौरे पर चयन होने के बाद वह लौट आए थे।
दो काउंटी मैच खेलने के बाद सुदर्शन ईरानी ट्रॉफ़ी खेलने भारत लौटेंगे, जो कि 5 सितंबर से शुरू हो रहा है। वह ईरानी ट्रॉफ़ी में टीम सी का हिस्सा हैं, जिनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं।
सुदर्शन फ़िलहाल बुची बाबू टूर्नामेंट में तमिलनाडु टीम का हिस्सा नहीं हैं।
सुदर्शन 2023 में भी सरी टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने काउंटी चैंपियनशिप जीता था।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को चलाने के लिए किसी IPL फ़्रैंचाइज़ी का सहयोग चाहता है लैंकशायर

काउंटी टीम लैंकशायर द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम को चलाने के लिए किसी IPL फ़्रैंचाइज़ी का पार्टनरशिप चाहता है। ECB की हंड्रेड टीम बिक्री प्रक्रिया के तहत मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम का स्वामित्व लैंकशायर को मिलने वाला है और वे अपने साझीदार के लिए कोई ऐसा साथी ढूंढ रहे हैं, जिन्हें फ़्रैंचाइज़ी टीम चलाने का अनुभव हो।
यह कोई IPL टीम हो सकती है क्योंकि लैंकशायर टीम के IPL टीमों ख़ासकर मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से अच्छे संबंध हैं। प्री और ऑफ़ सीज़न में यह क्लब इन IPL टीमों के अभ्यास और मैत्री मैचों का आयोजन करता रहता है।