मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

पार्ल रॉयल्स में कार्तिक, नीलामी से पहले कैसी दिख रही हैं SA20 की सभी टीमें

कार्तिक के अलावा स्टोक्स, विलियमसन, बोल्ट और रूट जैसे बड़े नाम भी इस लीग में खेलते दिखाई देंगे

Dinesh Karthik soaks in the applause after RCB's win against CSK, Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, IPL 2024, Bengaluru, May 18, 2024

कार्तकि के अलावा स्टोक्स और विलियमसन जैसे खिलाड़ी भी खेलते दिखाई देंगे  •  BCCI

SA20 की सभी छह टीमों ने टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण से पहले नए खिलाड़ियों को अपने दल में जोड़ने के साथ साथ खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक भी SA20 के आगामी संस्करण में खेलते दिखाई देंगे। कार्तिक के अलावा बेन स्टोक्स, जो रूट, केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े नाम भी आने वाले सीज़न में नज़र आएंगे। SA20 का आगामी संस्करण 9 जनवरी से 8 फ़रवरी के बीच खेला जाएगा।
लीग के आयुक्त ग्रेम स्मिथ ने प्रेस को जारी किए गए बयान में SA20 को वैश्विक स्तर पर अग्रणी श्रेणी की फ़्रैंचाइज़ी लीग करार देते हुए कहा, "बड़े स्तर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ एडन मारक्रम, KG (कगिसो रबाडा) और हाइनरिक (क्लासन) जैसे स्थानीय हीरो की जुगलबंदी ने एक धमेकदार सीज़न की आधारशिला रख दी है। हमें उन तमाम घरेलू खिलाड़ियों पर गर्व है, जिन्हें टीमों ने रिटेन किया है।"
SA20 के आगामी संस्करण के लिए नीलामी 1 अक्तूबर को केपटाउन में होगी। एक वाइल्ड कार्ड और एक रूकी खिलाड़ी सहित हर दल में अधिकतम 19 खिलाड़ी हो सकते हैं। इनमें कम से कम 10 साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी होने ज़रूरी हैं और हर टीम अधिकतम सात विदेशी खिलाड़ी ही अपने दल में शामिल कर सकती है।
क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (CSA) ने अपने एक बयान में कहा, "हर फ़्रैंचाइज़ी को तीसरे संस्करण के लिए अपना रूकी खिलाड़ी चुनना होगा, जबकि तीन फ़्रैंचाइज़ियों के पास 30 दिसंबर तक अभी भी वाइल्डकार्ड घोषित करने का विकल्प है।"

SA20 2025 के दल

डरबन सुपर जायंट्स : ब्रैंडन किंग, क्विंटन डिकॉक, नवीन उल हक़, केन विलियमसन, क्रिस वोक्स, प्रीनेलान सुब्रायेन, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, नूर अहमद, हाइनरिक क्लासन, जेजे स्मट्स, जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, ब्राइस पार्सन्स, मैथ्यू ब्रिएज़्क, जेसन स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस
जोबर्ग सुपर किंग्स : फ़ाफ़ डुप्लेसी, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, महीश तीक्षणा, डेवन कॉन्वे, जेराल्ड कोएत्ज़ी, डेविड वीज़ा, ले दू प्लू, लिज़ाड विलियम्स, नांद्रे बर्गर, डॉनोवन फ़रेरा, इमरान ताहिर, सिबोनेलो मख़ान्या, तबरेज़ शम्सी, कॉनर एस्टरहाउज़न
MI केपटाउन : राशिद ख़ान, बेन स्टोक्स, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, डेवाल्ड ब्रेविस, रायन रिकलटन, जॉर्ज लिंडे, नुवान तुषारा, डेलानो पॉटजीटर, रासी वान दर दुसें, थॉमस केबर, क्रिस बेंजामिन
प्रिटोरिया कैपिटल्स : अनरिख़ नॉर्खिए, जिमी नीशम, विल जैक्स, रहमानुल्लाह गुरबाज़, विल स्मीड, मिगेल प्रिटोरियस, राइली रुसो, ईथन बॉश, वेन पर्नेल, सेनुरन मुथुसामी, काइल वेरेन, डैरन डुपावियान, स्टीव स्टॉक, टियान वैन वुरेन
पार्ल रॉयल्स : डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, जो रूट, दिनेश कार्तिक, वेना मफ़ाका, सैम हैन, हुआन-द्रे प्रिटोरियस, लुंगी एन्गिडी, मिचेल वैन बूरेन, कीथ डडगेयन, एन्काबा पीटर, एंडिले फेहुक्वायो, कोडी यूसुफ़,‌‌ जॉन टर्नर, डायन गेलियम, जेकब बेथेल
सनराइज़र्स ईस्टर्न केप : एडन मारक्रम, रूलौफ़ वान डर मर्व, ज़ैक क्रॉली, लियम डॉसन, ऑटनील बार्टमैन, बायर्स स्वैनपोल, मार्को यानसन, कैलेब सलेका, ट्रिस्टन स्टब्स, जोर्डन हरमन, पैट्रिक क्रूगर, क्रेग ओवर्टन, टॉम एबेल, साइमन हार्मर, ऐंडिले सिमेलाने, डेविड बेडिंघम