आंकडे़ : राइली रुसो ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, मुल्तान सुल्तांंस का पीएसएल में सबसे बड़ा स्कोर
32 छक्के लगे सुल्तांस और पेशवार ज़ाल्मी के मैच में जो पीएसएल के एक मैच में सबसे अधिक, कुल 487 रन भी बने इस मैच में
संपत बंडारुपल्ली
11-Mar-2023
राइली रुसो ने 41 गेंद में शतक बनाया जो पीएसएल में सबसे तेज़ शतक है • PCB
41 राइली रुसो ने पेशावर ज़ाल्मी के ख़िलाफ़ 41 गेंद में शतक पूरा किया, यह पीएसएल में सबसे तेज़ है। इस दौरान रुसो ने अपने ही सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा, इससे पहले 2020 में उन्होंने मुल्तान सुल्तांस से खेलते हुए क़्वेटा ग्लैडिएटर्स के ख़िलाफ़ 43 गेंद में शतक बनाया था।
17 रुसो ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 17 गेंद ली, जो पीएसएल में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ है। तीन अन्य बल्लेबाज़ों ने भी इस टूर्नामेंट में 17 गेंद में अर्धशतक लगाए थे, जिसमें कमरान अकमल ने 2018 में कराची किंग्स के ख़िलाफ़, आसिफ़ अली ने 2019 में लाहौर क़लंदर्स के ख़िलाफ़ और हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 2021 में किंग्स के ख़िलाफ़ ऐसा किया था।
121 रुसो ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन बनाए, जो पीएसएल में तीसरा बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड जेसन रॉय के नाम है, जिन्होंने इसी सप्ताह ज़ाल्मी के ख़िलाफ़ नाबाद 145 रन बनाए थे, जबकि 2019 में कॉलिन इन्ग्रम ने ग्लैडिएटर्स के ख़िलाफ़ नाबाद 127 रन बनाए थे।
243 सुल्तांस ने ज़ाल्मी के ख़िलाफ़ 243 रन का लक्ष्य हासिल किया, यह टी20 क्रिकेट इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सर्वश्रेष्ठjoint second-highest लक्ष्य का पीछा था। सबसे अधिक रन के लक्ष्य पीछा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने 2018 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 244 रन हासिल किए थे। इसके अलावा 2022 में बुल्गारिया ने भी सर्बिया के ख़िलाफ़ 243 रन हासिल किए थे। सुल्तांस ने पीएसएल का रिकॉर्ड भी तोड़ा जो ग्लैडिएटर्स ने दो दिन पहले ही ज़ाल्मी के ख़िलाफ़ 241 रन बनाकर हासिल किया था।
244 पर 6 सुल्तांस ने ज़ाल्मी के ख़िलाफ़ छह विकेट पर 244 रन बनाए, जो पीएसएल में तीसरा सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल है। यह सुल्तांस का भी दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, उन्होंने 2022 में ग्लैडिएटर्स के ख़िलाफ़ तीन विकेट पर 245 रन बनाए थे। पीएसएल में सबसे अधिक स्कोर का रिकॉर्ड दो विकेट पर 247 है, जो 2021 में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने ज़ाल्मी के ख़िलाफ़ बनाया था।
356 सुल्तांस और ज़ाल्मी ने इस मैच में 356 रन बाउंड्री से बनाए, जो टी20 मैच में संयुक्त रूप से दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। यह रिकॉर्ड जमैका टलावास और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के नाम है, जिन्होंने 2019 सीपीएल मैच में 362 रन बाउंड्री से बनाए थे। वहीं 2016-17 सुपर स्मैश मैच में सेंट्रल ड्रिस्ट्रिक और आटागो के मैच में भी 356 रन बाउंड्री से लगे थे।
32 इस मैच में सुल्तांस और ज़ाल्मी ने रावलपिंडी में 32 छक्के लगाए, यह पीएसएल के एक मैच में सबसे अधिक हैं। पिछला सर्वश्रेष्ठ पीएसएल मैच में इसी सीज़न लाहौर में आया था, जब क़लंदर्स और ज़ाल्मी ने 28 छक्के लगाए थे।
1 487 रन शुक्रवार के मैच में बने जो पीएसएल के मैच में सबसे अधिक है। उन्होंने बुधवार को ज़ाल्मी और ग्लैडिएटर्स के मैच में बने 483 रनों को पछाड़ा।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।