सनराइज़र्स हैदराबाद ने चोटिल कार्स की जगह मुल्डर को चुना
SRH ने उन्हें 75 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है
ESPNcricinfo स्टाफ़
06-Mar-2025
Wiaan Mulder SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं • SA 20
IPL 2025 के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स की जगह साउथ अफ़्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को टीम में चुना है।
कार्स चोटिल की वजह से इस सीज़न नहीं खेल पाएंगे। टीम प्रबंधन ने उनकी जगह मुल्डर को 75 लाख रुपये देकर ख़रीदा है।
मुल्डर ने साउथ अफ़्रीका के लिए 11 टी20, 18 टेस्ट और 25 वनडे खेले हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 60 विकेट लिए हैं और 970 रन बनाए हैं।
SA20 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 32 मैचों में 26.21 की औसत और 136.11 के स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं, वहीं नौ विकेट भी उनके नाम है। हाल ही में मुल्डर चैंपियंस ट्रॉफ़ी में साउथ अफ़्रीका का हिस्सा थे, जहां उनकी टीम को सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से हार का सामना करना पड़ा।