मैच (16)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
HKG T20 (2)
Women's PL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
ख़बरें

हार्दिक पंड्या की राह में चलने का सपना देखने वाले नितीश कुमार रेड्डी की कहानी

पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ नितीश ने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली

Nitish Kumar Reddy's 37-ball 64 took Sunrisers Hyderabad to a above par total, Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024, Mullanpur, April 9, 2024

नितीश ने पंजाब के ख़‍िलाफ़ अपने टी20 करियर का सर्वाधिक स्‍कोर बनाया  •  BCCI

IPL 2024 में युवा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा जारी है। इस सीज़न कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले हैं, जिन्होंने अपनी टीम को एक मुश्किल स्थिति से निकालने का काम किया। पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ मुश्किल परिस्थितियों में 64 रनों की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सनराइज़र्स हैदराबाद के नितीश कुमार रेड्डी भी आज उन्हीं खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
नितीश पंजाब के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में जब बल्लेबाज़ी करने आए तो उनकी टीम 28 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। पहले उन्होंने सूझ-बूझ के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया और लगातार गिरते विकटों के बीच एक छोर पर जमे रहे। एक समय ऐसा आया जब उनकी टीम 10 वें ओवर में सिर्फ़ 66 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी।
हालांकि यहां नितीश ने काउंटर अटैक करने का फ़ैसला किया और निशाना बनाया उस गेंदबाज़ (हरप्रीत बराड़) को जिसने अपनी फ़िरकी से IPL में पिछले कुछ सालों से विराट कोहली और ग्लैन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया है। आज नितीश ने उनके ख़िलाफ़ 16 गेंदों में 38 रन बनाए।
यह तो थी PBKS बनाम SRH मैच की कहानी, जहां नितीश ने 37 गेंदों में 64 रनों की धाकड़ पारी खेली। अब आते हैं असली सवाल पर - कौन है नितीश कुमार रेड्डी?
20 वर्षीय नितीश घरेलू क्रिकेट में आंध्रा की तरफ़ से खेलते हैं। उन्होंने मुख्य रूप से आंध्रा के लिए एक शुरुआती बल्लेबाज़ के रूप में अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने 2018-19 में वीनू मांकड़ अंडर-19 टूर्नामेंट में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी की थी। उन्होंने उसी सीज़न में अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफ़ी में इंडिया ग्रीन के लिए ओपनिंग की। वह आंध्रा के लिए सीनियर स्तर पर भी नंबर 3 या 4 पर खेल चुके हैं। साथ ही वह अपनी तेज गेंदबाज़ी पर भी काफ़ी मेहनत करते हैं।
हैदराबाद ने IPL 2023 से पहले नीलामी में नितीश को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में ख़रीदा था। उन्होंने दो मैच खेले, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और फिर उन्हें बल्लेबाज़ी का भी मौक़ा नहीं मिला।
हाल ही में उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ खेले गए एक रणजी मैच में अजिंक्य रहाणे को एक बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर पगबाधा आउट किया था। इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर का भी विकेट निकाला था और मैच में कुल पांच विकेट भी लिए थे।
उस दौरान उन्होंने बताया था कि वह ख़ुद को एक बैटिंग ऑलराउंडर मानते हैं। उन्होंने तब कहा था, "अपने अंडर-16 के दिनों में मैं नई गेंद से गेंदबाज़ी करता था और शुरुआती बल्लेबाज़ भी था। उस दौरान मैंने खू़ब रन बनाए और विकेट भी लिए। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता गया, मेरे लिए बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी करना मुश्किल हो गया। हालांकि मैं अपनी गेंदबाज़ी पर भी मेहनत कर रहा हूं।
"एक ऑलराउंडर की भूमिका कहीं से भी आसान नहीं है। हालांकि हार्दिक पंड्या और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी इस काम को बख़ूबी करते हैं। मैं उन दोनों खिलाड़ियों की काफ़ी इज़्ज़त करता हूं। उन्हें खेलते हुए देखकर काफ़ी अच्छा लगता है। मुझे वे बहुत पसंद हैं।"
नितीश का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करता है तो उसका आत्‍मविश्‍वास बढ़ जाता है। वहां प्रदर्शन करने पर अच्‍छा महसूस होता है।
नितीश ने कहा था, "सच कहूं तो घरेलू क्रिकेट में अगर आप अच्छा प्रदर्शन करो तो आपको काफ़ी आत्मविश्वास मिलता है। रणजी ट्रॉफ़ी एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और वहां अगर आप अपनी कौशल का प्रदर्शन करते हो तो आपको काफ़ी अच्छा महसूस होता है। पिछले साल मैं बैटिंग में बेहतर प्रदर्शन कर सकता था लेकिन इस बार मैं अपने प्रदर्शन से ख़ुश हूं। इस IPL सीज़न में मैं पैट कमिंस से काफ़ी कुछ सीखने का प्रयास करूंगा, वह भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।"
प्रथम श्रेणी के आंकड़ों के बारे में बात की जाए तो नितीश ने तीनों फ़ॉर्मेट में 1073 रन और 66 विकेट लिए हैं।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं