मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN vs ZIM (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
ख़बरें

चार दिन पहले शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल के टिकटों की बिक्री

ICC ने कहा है कि 4 मार्च को पहले सेमीफ़ाइनल के बाद ही फ़ाइनल के टिकटों की बिक्री शुरू होगी

The Champions Trophy on display during the trophy tour, Karachi, November 21, 2024

Champions Trophy का आग़ाज़ 19 फ़रवरी को होगा  •  Getty Images

9 मार्च को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के फ़ाइनल के टिकटों की बिक्री मैच से चार दिन पहले ही शुरू होगी। 19 फ़रवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में टिकटों की ब्रिक्री की घोषणा करते हुए ICC ने सोमवार को कहा कि फ़ाइनल के टिकटों की ब्रिक्री 4 मार्च को पहला सेमीफ़ाइनल खेले जाने के बाद शुरू होगी।
ऐसा टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होने के चलते हो रहा है। चूंकि भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने है इसलिए अगर भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचता है और जीत जाता है तब टूर्नामेंट का फ़ाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। अगर भारत सेमीफ़ाइनल में नहीं पहुंचता है तब सभी नॉकआउट मुक़ाबले पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे और फ़ाइनल का आयोजन भी लाहौर में ही होगा।
ICC ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में खेले जाने वाले सभी मैचों के टिकेटों की बिक्री मंगलवार को पाकिस्तानी समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू हो जाएगी, जिसमें कराची में खेला जाने वाला सेमीफ़ाइनल भी शामिल है। हालांकि दुबई में खेले जाने वाले मैचों के टिकटों की बिक्री की शुरुआत से संबंधित कोई भी तारीख़ बिना बताए ICC ने कहा कि जल्द ही दुबई में खेले जाने वाले मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी।
पाकिस्तान में खेले जाने वाले मैचों के लिए सामान्य श्रेणी के टिकट के दाम 1000 पाकिस्तानी रुपए से शुरू होंगे जबकि प्रीमियम टिकट के दाम 1500 पाकिस्तानी रुपए से शुरू होंगे। टूर्नामेंट के निदेशक सुमैर अहमद सैयद ने कहा कि टिकटों के दाम ऐसे रखे गए हैं ताकि तमाम वर्ग के प्रशंसक इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का गवाह बन सकें और इस जश्न का हिस्सा बन सकें।
भारत और पाकिस्तान दोनों ग्रुप ए में हैं जिसमें बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड भी शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला 23 फ़रवरी को खेला जाना है।