नमन धीर: चार टी20 पारियां, केवल 39 रन, फ़िर कैसे हुआ मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू?
धीर ने छोटे करियर के बावज़ूद कैसे किया मुंबई इंडियंस के ख़ेमे को प्रभावित?
नीरज पाण्डेय
24-Mar-2024
नमन धीर ने पिछले साल ही किया था अपना टी20 डेब्यू • BCCI
IPL 2024 के पहले मैच में जब मुंबई इंडियंस ने 24 साल के नमन धीर को डेब्यू कैप थमाई तो हर कोई जानना चाह रहा था कि ये खिलाड़ी कौन है। नमन ने एक ओवर ऑफ़ स्पिन फेंकी, लेकिन महंगे रहे और फिर उन्हें गेंदबाज़ी नहीं मिली। बल्लेबाज़ी जब आई तो केवल 10 गेंदों में ही नमन ने दिखा दिया कि उन्हें क्यों डेब्यू कैप मिली थी।
पहले ओवर में इशान किशन को आउट करने वाले अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई को नमन ने पारी के तीसरे ओवर में तीन लगातार चौके मारे। पहला मिडऑन के ऊपर से, दूसरा भी लेग साइड में उठाकर मारा और तीसरा स्क्वायर लेग पर फ्लिक के जरिए लगाया। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से 86 मीटर लंबा छक्का लगाया। मतलब कुल मिलाकर चार बाउंड्री उन्होंने चार दिशा में लगाई थी। धीर 10 गेंदों में 20 रन बनाकर ओमरज़ाई की गेंद पर पगबाधा के रूप में आउट हुए थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि IPL डेब्यू से पहले धीर ने केवल चार टी20 पारियां खेली थीं जिनमें उनके बल्ले से 9.75 की औसत के साथ केवल 39 रन निकले थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट ज़रूर 140 के क़रीब रहा था। धीर ने 2022 में फ़र्स्ट-क्लास क्रिकेट के साथ घरेलू डेब्यू किया था और पिछले ही साल उनका टी20 डेब्यू हुआ था। अब तक वह कोई लिस्ट-ए मैच नहीं खेले हैं। इन सबके बावज़ूद मुंबई जैसी बड़ी टीम के प्लेइंग इलेवन में उनका आना बड़ा सवाल है। आइए आपको इसका भी जवाब देते हैं।
पिछले साल अगस्त में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने राज्य स्तरीय फ्रैंचाइज़ी लीग टूर्नामेंट शेरे पंजाब टी20 टूर्नामेंट का आयोज़न किया था। इस टूर्नामेंट में धीर ने ऐसा तूफान लाया था कि मुंबई का ख़ेमा उनसे प्रभावित हो गया। इस टूर्नामेंट में धीर ने 12 पारियों में 42.36 की औसत के साथ 466 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ धीर का स्ट्राइक-रेट 192.56 का रहा था।
धीर ने इस टूर्नामेंट में दो शतक लगा दिए थे। उन्होंने एक बार 56 गेंदों में 127 और एक बार 44 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली थी। धीर सामने की ओर विकेट के दोनों ओर लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शेरे पंजाब टूर्नामेंट में 12 पारियों में 30 छक्के लगा दिए थे। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे थे।
धीर का घरेलू करियर
पंजाब के लिए 14 फ़र्स्ट-क्लास मैचों में धीर ने 30.21 की औसत के साथ 574 रन बनाए हैं। 20 पारियों में वह दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। इस फ़ॉर्मेट में भी उन्होंने 59 चौके और 18 छक्के लगाए हैं। पंजाब के लिए वह टी-20 में अधिकतर तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करते दिखे हैं। उनके दोनों शतक पिछले ही सीज़न में आए थे। ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए वह इस फ़ॉर्मेट में आठ विकेट भी निकाल चुके हैं।