मलेशिया की अगुआई विनिफ्रेड दुरईसिंगम करेंगी • Asian Cricket Council
आठ देश दस दिनों तक श्रीलंका के दंबुला में होने वाले महिला एशिया कप 2024 में हिस्सा लेंगे। मेज़बान श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ थाईलैंड, नेपाल, यूएई और मलेशिया की टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। ये सभी टीमें ACC महिला प्रीमियर कप 2024 में अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए क्वालिफ़ाई हुई हैं।
थाईलैंड
महिला क्रिकेट में थाईलैंड उभरती हुई टीमों में से एक है। उन्होंने 2022 में पिछले एशिया कप में पाकिस्तान को हराया था और पहली बार सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी। अब उनके पास एक नए मुख्य कोच - नीतीश सालेकर हैं, जिन्होंने जनवरी 2023 में हर्षल पाठक से पदभार संभाला था। साथ ही 20 वर्षीय तिपाटचा पुत्तवोंग उनकी नई कप्तान हैं। ऐसा माना जा रहा है कि तिपाटचा को टीम के एक दीर्घकालिक कप्तान को तौर पर यह देखा जा रहा है।
उनकी बल्लेबाज़ नट्टाकन चंथाम को मई में महिला T20 विश्व कप क्वालीफ़ायर के दौरान एसीएल की चोट लग गई थी और पिछले महीने उनका ऑपरेशन हुआ था। उनकी नियमित कप्तान नरुमोल चैवई भी चोटिल हैं। नतीजतन इस एशिया कप में थाईलैंड की टीम संतुलन में कई समस्याएं देखने को मिल सकती है।
थाईलैंड की टीम ने 2020 में अपना पहला T20 विश्व कप खेला था लेकिन अगले दो संस्करणों से उनकी टीम चूक गईं, और इस साल बांग्लादेश में होने वाले विश्व कप का भी हिस्सा नहीं बनेंगी। इस एशिया कप में एक प्रभावशाली प्रदर्शन थाईलैंड को आत्मविश्वास दे सकता है, क्योंकि इस स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ी अपने अंडर-19 सेटअप से तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं - पुत्तवोंग इसका प्रमुख उदाहरण हैं।
थाईलैंड को ग्रुप बी में बांग्लादेश, मलेशिया और श्रीलंका के साथ रखा गया है।
पिछले कुछ वर्षों में सुत्तिरुंग एक तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका से आगे बढ़ते हुए, एक विश्वसनीय ऑलराउंडर बन गई हैं, जो निचले क्रम के बल्लेबाज़ के रूप में भी योगदान दे सकती हैं। 2021 में घुटने की चोट ने उनकी गेंदबाज़ी को सीमित कर दिया था, लेकिन मई में T20 विश्व कप क्वालीफ़ायर में पूरी तरह फ़िट सुत्तिरुंग चौथी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ रहीं।
मलेशिया ACC महिला प्रीमियर कप में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के ख़िलाफ़ उप-विजेता था। मई में खिलाड़ियों ने पांच टीमों वाली मलेशिया सुपर महिला लीग के ज़रिेए एशिया कप की तैयारी की थी। उस टूर्नामेंट में मलेशिया, थाईलैंड, भूटान, नेपाल, सिंगापुर, हांगकांग, ओमान, कुवैत और बहरीन की खिलाड़ी शामिल थीं।
मलेशिया की अगुवाई विनिफ्रेड दुरईसिंगम कर रही हैं, जिन्हें 2022 और 2023 में फेयरब्रेक इनविटेशनल टूर्नामेंट में दुनिया की कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव है। वह उनकी तीसरे नंबर की सर्वाधिक T20 कैप्ड खिलाड़ी हैं और इस प्रारूप में 1000 से अधिक रन बनाने वाली केवल दो मलेशियाई बल्लेबाज़ों में से एक हैं। 47 विकेटों के साथ, वह उनकी प्रमुख विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी हैं, और सुपर महिला लीग में गेंदबाज़ों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।
महिला प्रीमियर कप से पहले मलेशिया ने घरेलू मैदान पर कुवैत को 3-0 से हराया था। वे ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और थाईलैंड के साथ हैं।
19 वर्षीय हंटर ने सिर्फ़ 13 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करने के बाद काफ़ी तरक्की की है। वह पहले से ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय में मलेशिया की चौथी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं और उनके नाबाद 53 गेंदों में 69 रनों ने उन्हें महिला प्रीमियर कप के सेमीफ़ाइनल में नेपाल को हराने में मदद मिली। वह सुपर महिला लीग के फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं, जहां उन्होंने कप्तानी करते हुए वेस्टर्न वंडर वुमन को ख़िताब दिलाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2024-25 घरेलू सीज़न के लिए न्यू साउथ वेल्स ब्रेकर्स के साथ एक अनुबंध भी हासिल किया है, जो अब कुछ वर्षों से उनके पाथवे कार्यक्रम में शामिल हैं।
नेपाल T20 एशिया कप में अपनी तीसरी उपस्थिति दर्ज करा रही है। नेपाल की टीम सितंबर 2023 में महिला प्रीमियर कप के साथ-साथ T20 विश्व कप एशिया क्वालिफ़ायर में भी सेमीफ़ाइनलिस्ट रही।
छेत्री 55 मैचों के साथ नेपाल की सबसे ज़्यादा अनुभवी कैप्ड महिला खिलाड़ी हैं और T20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके रन बनाने वालों और विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 46 मैचों में नेपाल की कप्तानी भी की। महिला प्रीमियर कप में मालदीव के ख़िलाफ़ छेत्री ने नेपाल के रिकॉर्ड 227 रन में नाबाद 118 रन बनाए थे, जो महिला T20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक बनाने वाली उनकी पहली खिलाड़ी बनीं।
नेपाल की टीम
इंदु बर्मा (कप्तान), सीता राणा मगर, रजमती ऐरी, रुबीना छेत्री, डोली भट्ट, ममता चौधरी, कविता जोशी, कविता कुंवर, कृतिका मरासिनी, पूजा महतो, बिंदू रावल, रोमा थापा, सबनम राई, समृजना खड्का, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर)
UAE
UAE इस प्रतियोगिता में अपनी होनहार बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ महिका गौड़ को इंग्लैंड के हाथों खोने के बाद प्रवेश कर रही है। 2022 में उन्होंने पहली बार एशिया कप खेला था। इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए वे सबसे व्यस्त टीमों में से एक थीं, लेकिन दुबई में बाढ़ के कारण उनके घरेलू मैदान पर नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और यूएसए के साथ खेले जाने वाली पूरी बहुराष्ट्रीय टी20 सीरीज़ रद्द हो गई।
उन्होंने फ़रवरी में महिला प्रीमियर कप जीता था, लेकिन मई में टी20 विश्व कप क्वालिफ़ायर के सेमीफ़ाइनल में श्रीलंका से हार गईं। उन्होंने इस साल अब तक अपने 11 मैचों में से आठ में जीत हासिल की है। कप्तान ईशा ओज़ा के रूप में, उनके पास 2024 में महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी है, और युवा लेग स्पिनर वैष्णवी महेश के पास इस साल 16 विकेट हैं। उनके ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम है।
विकेटकीपर बल्लेबाज़ तीर्थ सतीश महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय में केवल उन तीन यूएई खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके नाम 1000 से अधिक रन हैं। उन्होंने पिछले साल अंडर-19 टी20 विश्व कप में अपनी विकेटकीपिंग से सबको काफ़ी प्रभावित किया था। य