दिल्ली कैपिटल्स और RCB के बीच होगा पिछले सीज़न के फ़ाइनल का रिमैच
दोनों टीमों ने जीत के साथ की है शुरुआत, लेकिन दोनों को करना पड़ा था संघर्ष
हेमंत बराड़
16-Feb-2025
Delhi Capitals ने RCB के ख़िलाफ़ बना रखी है अच्छी बढ़त • BCCI
WPL 2025, मैच संख्या -4
किन टीमों के बीच मैच है?
दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा, 15 फ़रवरी 2025, शाम 7:30 बजे
WPL 2024 की अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने के बाद DC ने ख़िताब जीतने का सपना देखा था। RCB के ख़िलाफ़ 4-0 की लीड होने के साथ ही उनके पास घरेलू मैदान में खेलने का लाभ भी था। हालांकि, अंतिम लड़ाई में उन्होंने हथियार डाल दिए और RCB चैंपियन बन गई। इस सीज़न दोनों ही टीमों ने जीत के साथ शुरुआत की है। RCB ने रिकॉर्ड चेज़ करके गुजरात जायंट्स (GG) को सीज़न के पहले मैच में हराया था। DC ने मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की है। हालांकि दोनों ही टीमों को जीत हासिल करने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा है।
टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XI
टीम में चल रही मुश्किलों के बीच DC ने पहले मैच में एक विदेशी खिलाड़ी कम उतारा था। हालांकि, मरीज़ान काप के पूरी तरह फ़िट रहने पर उन्हें निकी प्रसाद की जगह मौक़ा मिल सकता है। हालांकि जेस जोनासन के लिए जगह बनाना काफ़ी मुश्किल होगा।
दिल्ली कैपिटल्स (संभावित XI): 1 मेग लानिंग (कप्तान), 2 शेफ़ाली वर्मा, 3 जेमिमा रॉड्रिग्स, 4 ऐलिस कैप्सी, 5 मरीज़न काप/निकी प्रसाद, 6 ऐनाबेल सदरलैंड, 7 सेरा ब्राइस (विकेटकीपर), 8 शिखा पांडे, 9 राधा यादव, 10 अरुंधति रेड्डी, 11 मिन्नू मणि
श्रेयंका पाटिल के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद RCB ने स्नेह राणा को उनकी जगह साइन किया है। राणा को सीधे प्लेइंग इलेवन में प्रेमा रावत की जगह मौक़ा मिल सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (संभावित XI): 1 स्मृति मंधाना (कप्तान), 2 डैनी वायट-हॉज, 3 एलिस पेरी, 4 राघवी बिस्ट, 5 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 6 कनिका अहूजा, 7 जॉर्जिया वेयरहम, 8 स्नेह राणा, 9 किम गार्थ, 10 वीजे जोशिता, 11 रेणुका सिंह
इन खिलाड़ियों पर भी होंगी निगाहें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुकीं मेग लानिंग पहले मैच में लय में नहीं दिखी थीं। शबनिम इस्माइल ने लगातार उन्हें गति से परेशान किया था और फिर क्लीन बोल्ड किया। पहले दो सीज़न में शेफ़ाली और लानिंग की ओपनिंग जोड़ी DC की सफलता का सबसे बड़ा कारण रही थी।
स्मृति मंधाना पारी की शुरुआत में ऑफ़ स्पिनर का सामना करना पसंद नहीं कर रही हैं। पिछले मैच में एश्ले गार्डनर के सामने वह केवल दो गेंद टिक सकी थीं। दिल्ली भी उन्हें इसी जाल में फंसाना चाहेगी। उनके पास ऐलिस कैप्सी और मिन्नू मणि के रूप में दो स्पिनर हैं।
अहम आंकड़े
दिल्ली ने बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 4-1 की लीड ले रखी है।
WPL में तीन सबसे अधिक रन बनाने वाली लानिंग (691), पेरी (657) और शेफ़ाली (601) तीनों एक्शन में होंगी।
WPL में शेफ़ाली (35) से अधिक छक्के किसी और ने नहीं लगाए हैं।
हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं