ऑफ स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद को वाइ़़ड लॉन्ग ऑन की दिशा में पुल किया और दूसरे रन के लिए वापस आते ही हैदराबाद ने जीत अपने नाम कर ली है
CSK vs SRH, 43वां मैच at चेन्नई, IPL, Apr 25 2025 - मैच का परिणाम
आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
हर्षल पटेल - हम पिछले तीन चार मैचों से कहीं कहीं चूक जा रहे थे इसलिए आज सभी का एकसाथ मिलकर प्रदर्शन करना ज़रूरी था। मैं अपनी गति में लगातार मिश्रण कर रहा था। उन्हें (धोनी) में लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश कर रहा था, अधिक वाइड गेंदें डालने की नहीं सोच रहा था और मैं भाग्यशाली रहा कि गेंद सीधा हाथ में गई। मैं जब मैदान में होता हूं तो सिर्फ़ क्रिकेट के बारे में ही सोचता हूं। लेकिन होटल आने के बाद मैं अपने परिवार के बारे में सोचता हूं।
हर्षल पटेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
पैट कमिंस कप्तान सनराइज़र्स हैदराबाद - यह जीत बेहद ख़ास है। गेंदबाज़ों ने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की और मैं उनके प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित हूं। चेन्नई के ख़िलाफ़ हमारा रिकॉर्ड बेहतर नहीं था और यहां से हमारे पांच मुक़ाबले शेष हैं। कुल मिलाकर मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से ख़ुश हूं।
11.30 pm पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन का रुख़ करते हैं
महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स - हम लगातार विकेट गंवाते रहे, लेकिन पहली पारी में पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी इसलिए 155 का स्कोर काफ़ी कम था। हम 15-20 रन शॉर्ट थे। दूसरी पारी में पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। उन्होंने (ब्रेविस) बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की, हम मिडिल ओवर्स में हम अधिक रन नहीं बना पा रहे हैं वो एक ऐसा चरण है जहां हमें सुधार करने की ज़रूरत है। इस तरह के टूर्नामेंट में जब बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में अगर अधिकतर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों तो बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ता है। परिस्थितियों के हिसाब से खेलना ज़रूरी है।
इस सीज़न चेपॉक में CSK
17 साल में पहली बार RCB से हारा
15 साल में पहली बार DC से हारा
KKR के ख़िलाफ़, चेपॉक में उनका अब तक का सबसे कम स्कोर
SRH से पहली बार हारा
13 साल में पहली बार घर में 4 मैच हारे
11.14 pm सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहली बार चेपॉक में चेन्नई को मात दी है। एक समय लग रहा था कि चेन्नई मुक़ाबले में वापसी कर सकती थी लेकिन अब इस टूर्नामेंट में चेन्नई की वापसी की संभावना ख़ुद चेन्नई के हाथ में ही नहीं है जबकि हैदराबाद की क़िस्मत अभी भी उनके हाथ में है। अगर हैदराबाद यहां से सभी मैच जीतती है तब भी उनके पास सीधा प्लेऑफ़ में प्रवेश करने का मौक़ा होगा, जबकि चेन्नई अगर सभी मैच भी जीते तब भी उन्हें अन्य परिणामों पर निर्भर रहना होगा।
मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को स्वीप किया डीप स्क्वायर लेग की ओर और ब्रेविस ने सीमारेखा पर बायीं ओर दौड़ लगाकर गेंद को फील्ड किया
मिडिल स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया डीप स्क्वायर लेग की ओर और ब्रेविस ने डीप मिडविकेट से दौड़ लगाकर बायीं ओर गोता लगाकर गेंद को रोका सीमारेखा के बाहर
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को स्वीप का प्रयास लेकिन बीट हुए
एंगल के साथ धीमी गति की बैकऑफ लेंथ गेंद को गाइड का प्रयास लेकिन अंतिम समय में बल्ला हटा लिया और गेंद एक टप्पे में गई कीपर के पास, वाइड का रिव्यू लिया है हैदराबाद ने लेकिन वैध गेंद थी
मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में खेला
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच गेंद को मिडऑफ की दायीं ओर खेला और फील्डर ने गोता लगाकर गेंद को रोका
फुल टॉस गेंद और उसे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में खेला
ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेलने का प्रयास लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में गई
खलील ओवर द विकेट, गुड लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में खेला हल्के हाथों से और दूसरे रन के लिए वापस आए
क्या यह मैच इसी ओवर में समाप्त होगा?
शरीर की ओर लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन बीट हुए और गेंद एक टप्पे में गई धोनी के पास
लेग स्टंप के काफ़ी बाहर फुल टॉस गेंद और धोनी ने एक टप्पे में गेंद को फील्ड किया
लेग स्टंप के बाहर गए और फुल टॉस गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में खेलकर बटोर लिया चौका, हैदराबाद की पकड़ में यह मैच आ चुका है इस स्थिति में, अगर मिस कर जाते रेड्डी तो बोल्ड भी हो सकते थे लेकिन अंतिम समय में खेल दिए
मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को फ्लिक किया डीप मिडविकेट की दिशा में
मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में पुल किया और बटोर लिया चौका
मिडिल और लेग में ब्लॉक होल में गेंद और उसे बल्ले की जड़ से लॉन्ग लेग की ओर खेला और फाइन लेग के फील्डर ने दौड़ लगाकर सीमारेखा पर गेंद को फील्ड किया
ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को मिडऑफ की बायीं ओर खेला और एक रन से ही संतोष करना होगा
ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद और अंपायर ने हाथ खोल लिए
अगर चेन्नई को वापसी करनी है तो जल्द दो विकेट चटकाने होंगे
फुलर गेंद को डीप कवर की दिशा में खेला और दूसरे रन के लिए वापस आए, यहां से मैच हैदराबाद की पकड़ में नज़र आ रहा है
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद पर बल्ले का फेस पहले ही मुड़ा और गेंद लीडिंग एज लेकर लॉन्ग ऑफ की ओर गई
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W |
1W | ||||
1W | ||||
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक, चेन्नई | |
टॉस | सनराइज़र्स हैदराबाद, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 25 अप्रैल 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
CSK प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 16.3 ov) |
SRH प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.5 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | सनराइज़र्स हैदराबाद 2, चेन्नई सुपर किंग्स 0 |
ओवर 19 • SRH 155/5
SRH की 5 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी