बुमराह की कप्तानी और युवाओं की प्रतिभा के साथ पर्थ में जीत चाहेगा भारत
ऑप्टस स्टेडियम की उछाल लेती पिच पर भारत चार तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकता है
ESPNcricinfo स्टाफ़
21-Nov-2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
पहला टेस्ट, पर्थ
भारतीय समयानुसार 7.50 AM
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत… बॉर्डर गावस्कार ट्रॉफ़ी… ये कुछ ऐसे शब्द हैं, जिन्हें सुनते ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस के बीच एक अलग सा ही एहसास जगता है। शुक्रवार को इस सीरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा, जो भारतीय समया्नुसार 7.50 बजे से शुरू होगा। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में मिली करारी शिकस्त के बाद भारत के लिए यह सीरीज़ काफ़ी अहम है। अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचना चाहता है, तो उन्हें इस सीरीज़ में कुछ कमाल करना होगा।
इस मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं तो उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। उम्मीद है कि 24 नवंबर को रोहित भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। साथ ही अंगूठे में लगी चोट के कारण शुभमन गिल भी शायद इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
पर्थ में कैसी रहेगी पिच
दो दिन पहले हुई असामयिक बारिश के कारण पर्थ स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ़ पिच को अपनी इच्छित स्थिति में तैयार नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद तेज़ धूप ने पिच को सख्त और बेहतर बना दिया है। अब पिच से अच्छी गति, उछाल और कैरी की उम्मीद की जा रही है। मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडॉनल्ड और उनकी टीम का मानना है कि इस पिच पर गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ के बीच एक अच्छा संघर्ष देखने को मिलेगा।
हालिया प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया: WWLWW
भारत : LLLWW
के एल राहुल और मिचेल स्टार्क चर्चा में
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले आठ महीनों से अधिक समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसा लगता है कि इस दौरान मिचेल स्टार्क ने खु़द को अपने करियर के सबसे बेहतरीन शारीरिक रूप में लाने पर काम किया है। वह अब 34 साल के हैं। इस बात की काफ़ी चर्चा हो रही है कि स्टार्क को ख़ुद के शरीर पर काफ़ी ध्यान रखने की ज़रूरत है। हालांकि श्रृंखला की शुरुआत पर्थ स्टेडियम से हो रही है, जहां स्टार्क का औसत 19 है। इसके बाद एडिलेड में एक पिंक बॉल टेस्ट होगा, जहां उनका औसत 18.72 है। ऐसे में वे शुरुआती टेस्ट जीतकर अपनी स्थिति इतनी मज़बूत कर सकते हैं कि बाद में आराम करने का अवसर मिल सके।
केएल राहुल
ऐसा लगता है कि केएल राहुल इस मुश्किल सफर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वह एक ओपनिंग बल्लेबाज़ के रूप में पले-बढ़े लेकिन उन्हें अपने करियर की शुरुआत मिडल ऑर्डर में करनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने ओपनिंग पोज़ीशन हासिल की, लेकिन इस स्थान पर वह ज़्यादा दिन तक नहीं टिक सके। इसके बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट में मिडल ऑर्डर में उनकी वापसी ने संकेत दिया कि शायद उनका भविष्य वहीं है। जनवरी 2024 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नंबर 4 पर खेली गई 86 रनों की पारी ने इस धारणा को और मज़बूत किया, लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन इतना गिर गया कि उन्होंने टीम में अपनी जगह भी खो दी। अब वह उन परिस्थितियों में ओपनिंग करेंगे जो उनके पक्ष में नहीं हैं। साथ ही वह भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आक्रमण में से एक के ख़िलाफ़ पारी की शुरुआत करेंगे।
क्या होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से संतुलित दिख रही है, जिसमें मैकस्वीनी पर भरोसा किया गया है। उनके शांत और स्थिर स्वभाव के कारण उन्हें "बुद्धा" का उपनाम दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया (संभावित XI): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, जोश हेज़लवुड
भारत इस मैच में अपने पूर्णकालिक कप्तान के बिना उतरेगा और साथ ही गिल के खेलने की उम्मीद भी काफ़ी कम है। इसका मतलब है कि भारतीय टीम पर्थ में कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा सकती है। पड़िक्कल (24), जुरेल (23), रेड्डी (21), और राणा (22) सभी अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं। संभावना है कि टीम एक ही स्पिनर के साथ उतरे।
भारत (संभावित XI): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह