मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
परिणाम
तीसरा टेस्ट, ब्रिसबेन, December 14 - 18, 2024, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
(T:275) 260 & 8/0

मैच ड्रॉ

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
152 & 1/3
travis-head
रिपोर्ट

बुमराह, बारिश और आकाशदीप के नाम रहा ब्रिसबेन टेस्ट

ब्रिसबेन टेस्ट को बुमराह और आकाशदीप के बल्लेबाज़ी के अलावा अश्विन के संन्यास के लिए भी याद किया जाएगा

Akash Deep and Jasprit Bumrah dragged India past the follow-on mark, Australia vs India, 3rd Test, Brisbane, 4th day, December 17, 2024

Akash Deep और Jasprit Bumrah की बल्लेबाज़ी ने ब्रिसबेन टेस्ट को यादगार बना दिया  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया 445 (हेड 152, स्मिथ 101, कैरी 70, बुमराह 6-76) और 89/7 पारी घोषित (बुमराह 3-18) ने भारत 260 (राहुल 84, जडेजा 77, कमिंस 4-81, स्टार्क 3-83) और 8/0 के साथ ड्रॉ खेला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ के रूप में समाप्त रहा। बारिश ने इस टेस्ट मैच के दौरान काफ़ी ज़्यादा रूकावटें डालीं लेकिन उस बीच काफ़ी रोमांच भी देखने को मिला।
पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों का जवाब देते हुए भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी एकबार फिर से बिखर गई थी। एक समय पर भारत अपने नौ विकेट गंवा चुका था लेकिन वे फ़ॉलोऑन के लक्ष्य से 33 रन पीछे थे। हालांकि आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की कमाल की बल्लेबाज़ी ने फ़ॉलोऑन बचा दिया, जो शायद इस टेस्ट मैच में भारत को हार से बचाने में काफ़ी महत्वपूर्ण साहित हुआ।
एक बात यह भी है कि इस टेस्ट मैच को एक ऐसे खिलाड़ी के लिए भी याद किया जाएगा,जो इस मैच में नहीं खेल रहे थे। जैसे ही मैच के बाद रोहित शर्मा प्रेस कांफ़्रेंस में आए तो उनके साथ आर अश्विन भी थे और उन्होंने कहा कि अब वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।
इस टेस्ट की बात करें तो जब कभी भी हम जसप्रीत बुमराह या आकाशदीप की बात करते हैं तो उनकी गेंदबाज़ी के बारे में बात करते हैं। लेकिन अब जब भी हम इस टेस्ट मैच के बारे में बात करेंगे तो इन दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाज़ी के बारे में बात करेंगे। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाज़ी का सामना करते हुए, दोनों खिलाड़ियों ने जिस तरीक़े की कट, पुल और ड्राइव लगाए, वह तारीफ़ योग्य था।
ट्रैविस हेड की 152 रनों की बेहतरीन पारी और स्टीव स्मिथ के 101 रनों की पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 445 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा था। इसके बाद जब भारत बल्लेबाज़ी करने आया तो स्टार्क और कमिंस ने कमाल की गेंदबाज़ी की।
तीसरे दिन बारिश की आठ रूकावटों के बीच भारत ने सिर्फ़ 17 ओवर की बल्लेबाज़ी की लेकिन इस दौरान भारत ने 52 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। हालांकि चौथे दिन के एल राहुल (84 रन), रवींद्र जाडेजा (77 रन) ने पहले भारत को संभालने का प्रयास किया और फिर बुमराह-आकाशदीप की साझेदारी ने भारत के लिए वह कमाल किया जिसने ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर समेत पूरी टीम जीत जैसा जश्न मनाने का मौक़ा दे दिया।
पांचवें दिन बारिश ने फिर से वही किया, जो वह पिछले चार दिनों से करती आई थी। हालांकि जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ी करने आया तो पहली बार ऐसा लगा कि भारतीय फैंस इस टेस्ट में बारिश के न होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाज़ी ने सिर्फ़ 89 के स्कोर पर सात ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने जब अपनी पारी घोषित की तो भारत के सामने 54 ओवरों में 275 रनों का लक्ष्य रखा।
भारतीय बल्लेबाज़ का अप्रोच देख कर ऐसा लगा कि वह 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास करेंगे लेकिन रोमांच को मैदान से दूर भगाते हुए बारिश ने एक बार फिर से एंट्री ली और मैच ड्रॉ हो गया।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप