मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
परिणाम
पहला टेस्ट, चेन्‍नई, September 19 - 22, 2024, बांग्लादेश का भारत दौरा
पिछला
अगला
376 & 287/4d

भारत की 280 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
113 & 6/88
ravichandran-ashwin
प्रीव्यू

चेन्नई टेस्ट में पंत और नाहिद पर रहेंगी निगाहें

पाकिस्तान पर जीत के बाद बांग्लादेश का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है

भारत अपने घरेलू टेस्ट सीज़न की शुरुआत बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच से करने जा रहा है। यह मैच गुरूवार से चेन्नई में शुरू होगा और भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सीज़न की अच्छी शुरुआत करने पर होगी। ग़ौरतलब है कि इस मैच के अंक WTC तालिका में भी जुड़ेंगे, जहां भारत पहले स्थान पर है।

मैच की जानकारी

भारत बनाम बांग्लादेश (पहला टेस्ट), चेन्नई
समय- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे

दोनों में अव्वल कौन?

दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश दो मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा है। यह बांग्लादेश का सिर्फ़ तीसरा भारतीय दौरा है। भारत ने भारत में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें तीनों में जीत हासिल हुई है। हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराकर आ रही बांग्लादेशी टीम भारत में भी अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी।

इन पर रहेंगी नज़रे

यह लगभग 629 दिन बाद पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी होगी। दिलचस्प बात यह है कि गंभीर सड़क दुर्घटना में घायल होने से पहले भी पंत ने अपना आख़िरी टेस्ट बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेला था। अब उसी टीम के ख़िलाफ़ वह अपनी नई पारी शुरू करेंगे। इससे पहले पंत ने दलीप ट्रॉफ़ी में वापसी करते हुए इंडिया बी के लिए दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था और मैच में सात कैच भी लिए थे। वनडे और T20I में सफल वापसी कर चुके पंत अपने सबसे पसंदीदा प्रारूप में भी उसी तरह की वापसी करना चाहेंगे।
6 फ़ीट 5 इंच का यह तेज़ गेंदबाज़ अभी सिर्फ़ तीन टेस्ट मैच पुराना है, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। नाहिद अपनी हार्ड लेंथ की पटकी हुई गेंदों के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने बाबर आज़म का चार पारियों में दो बार शिकार किया। चेन्नई की लाल मिट्टी की पिच पर वह भारतीय बल्लेबाज़ों को भी परेशान करने की क्षमता रखते हैं। इससे पहले नाहिद ने मार्च 2024 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ डेब्यू करते हुए भी पांच विकेट लिए थे।

संभावित एकादश

भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश
नाजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमन इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मोमिनुल हक़, मुशफ़िक़ुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज़, तैजुल इस्लाम, तसकीन अहमद, नाहिद राणा

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप