मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)
परिणाम
34वां मैच (D/N), लखनऊ, November 03, 2023, आईसीसी विश्व कप

अफ़ग़ानिस्तान की 7 विकेट से जीत, 111 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, अफ़ग़ानिस्तान
3/28
mohammad-nabi
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
sybrand-engelbrecht
रिपोर्ट

विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान की लगातार तीसरी जीत, सेमीफ़ाइनल की रेस हुई रोमांचक

लखनऊ में अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनरों ने किया कमाल का प्रदर्शन, हशमत और रहमत बल्ले से चमके

Mohammad Nabi exults after dismissing Saud Shakeel, Pakistan vs Afghanistan, Men's World Cup 2023, Chennai, October 23, 2023

नबी ने बेहतरीन इकॉनमी से इस बार भी गेंदबाज़ी की  •  Associated Press

नीदरलैंड्स को सात विकेटों से हराते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने विश्व कप में अपने ड्रीम रन को जारी रखा है। लखनऊ में खेले गए मुक़ाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था, लेकिन वह सिर्फ़ 179 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान ने हशमतउल्लाह शहीदी और रहमत शाह की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मैच को जीतने में क़ामयाब रहा।

कौन रहा मैच का हीरो

गेंदबाज़ी में अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से मोहम्मद नबी ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए और इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी दिया गया। उनके अलावा नूर अहमद ने भी बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए 31 रन देकर दो विकेट लिए।
वहीं बल्लेबाज़ी के दौरान आज के मैच में फिर से हशमतउल्लाह और रहमत ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुंचाया। रहमत ने 52 रनों की पारी खेली। विश्व कप में यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक था। वही हशमत ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था।

क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

तीन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद मैक्स ओ'डाउड और कॉलिन एकरमैन के बीच तेज़-तर्रार 69 रनों की साझेदारी हुई थी लेकिन इसके बाद रन आउट का एक ऐसा दौर शुरु हुआ, जिसने नीदरलैंड्स को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर ला दिया। आज के मैच में नीदरलैंड्स के कुल चार बल्लेबाज़ रन आउट हुए और यहीं पर अफ़ग़ानिस्तान की टीम उनसे आगे निकल गई।

इस मैच का तात्पर्य क्या है

इस जीत का एक साफ़ मतलब यह है कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम मज़बूती के साथ सेमीफ़ाइनल की रेस में बनी हुई है। अब अंक तालिका में वे पांचवें स्थान पर आ गए हैं। साथ ही उनके नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है। हालांकि नीदरलैंड्स की टीम अब सेमीफ़ाइनल के रेस में में काफ़ी पीछे पड़ गई है।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं

Language
Hindi
जीत की संभावना
अफ़ग़ानिस्तान 100%
नीदरलैंड्सअफ़ग़ानिस्तान
100%50%100%नीदरलैंड्स पारीअफ़ग़ानिस्तान पारी

ओवर 32 • अफ़ग़ानिस्तान 181/3

अफ़ग़ानिस्तान की 7 विकेट से जीत, 111 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
अफ़ग़ानिस्तान पारी
<1 / 3>