मैच (8)
IPL (2)
County DIV1 (3)
County DIV2 (2)
PSL (1)

भारत vs इंग्लैंड, वॉर्म अप at Guwahati, WC Warm-up, Sep 30 2023 - मैच का परिणाम

कोई परिणाम नहीं
वॉर्म अप (D/N), गुवाहाटी, September 30, 2023, आईसीसी विश्व कप वॉर्म अप मैच

परिणाम नहीं (टॉस के साथ रद्द)

मैच सेंटर 
कॉम्स: नीरज

5.40pm: अंततः आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। बारिश के साथ आंधी भी आई और मैच शुरु होने की किसी भी संभावना को उड़ाकर ले गई। इसी के साथ हमें दिजिए इजाजत। मिलते हैं मंगलवार को एशियाई खेलों में भारत के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में।

5:03 PM: मैदान में लाइट जल चुकी है। ऐसा लग रहा है कि बारिश रुक तो गई है, लेकिन अब तक ग्राउंडस्टॉफ़ मैदान में दिखाई नहीं दे रहे हैं। क्रिकेट फ़ैंस के पास इंतजार करने के अलावा फ़िलहाल कोई और विकल्प नहीं है।

Bhanu Pratap Ra: "I really want to see start of this match very soon "

जब तक अगले अपडेट का इंतजार कर रहे हैं तब तक 2011 वनडे विश्व कप विजेता युवराज सिंह द्वारा युजवेंद्र चहल को लेकर दिए गए बड़े बयान को यहां पढ़ लें

4:16 PM: मैच शुरु कराने के लिए कट-ऑफ़ टाइम शाम 7:30 बजे तक है तो इस हिसाब से अभी काफ़ी समय बचा हुआ है। मैदान को खेलने योग्य बनाने के लिए मैदानकर्मियों को 90 मिनट का समय चाहिए होगा तो ऐसे में अगर अगले आधे घंटे में भी बारिश पूरी तरह रुक गई तो मैच होने की संभावना है।

4:03 PM: बारिश धीमी हुई है, लेकिन पूरी तरह से बंद नहीं हुई है। फ़िलहाल मैच शुरु होने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

मैच शुरु होने का इंतज़ार करने के बीच आप हमें बता सकते हैं कि इस मैच में किस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर आपकी निगाहें रहने वाली हैं? हमारा फ़ीडबैक सेक्शन आपके लिए खुला है तो सोचिए मत और आ जाइए अपनी राय लेकर।

गुवाहाटी में बारिश रुकने के बाद उमस बहुत अधिक हो ज़ाती है तो इंग्लिश टीम के लिए गेंदबाज़ी करना काफी मुश्किल होगा। याद रखें कि इंग्लिश टीम शुक्रवार की दोपहर में गुवाहाटी पहुंची है तो उन्हें मौसम के साथ खुद को ढालने का मौका भी नहीं मिल पाया है।

3:26 PM: इयन बिशप ने बताया है कि अब भी मूसलाधार बारिश हो रही है। फ़िलहाल कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। दर्शकों का इंतज़ार लगातार बढ़ता ज़ा रहा है।

3:15 PM: ज़ल्द ही मैच को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट आ सकती है।

2:41 PM: फैंस के लिए अब भी कोई ख़ुश होने वाली ख़बर नहीं आई है। गुवाहाटी में बारिश लगातार जारी है।

रविचंद्रन अश्विन: तीन महीने पहले किसी ने कहा होता कि मैं विश्व कप खेलूंगा तो मैं बोलता कि आप मजाक कर रहे हैं। लाइफ सरप्राइज़ से भरी होती है। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां रहूंगा। परिस्थितियों ने मुझे यहां ख़ड़े होने का मौका दिया है। टीम मैनेज़मेंट ने मेरे ऊपर भरोसा ज़ताया है। दवाब झेलना ऐसे टूर्नामेंट्स में काफ़ी अहम होता है और यही तय करेगा कि टूर्नामेंट कैसा ज़ाएगा। ये भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है तो इसका लुत्फ़ लेना सबसे अधिक ज़रूरी है।

2:16 PM: तिरूवनंतपुरम में लगातार दूसरे दिन बारिश का ख़लल जारी है। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला मैच भी बारिश के कारण अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इससे पहले तिरूवनंतपुरम में अफ़ग़ानिस्तान और साउथ अफ़्रीका का मुक़ाबला भी बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया था

2:05 PM: अभी-अभी थी धूप, बरसने लगा कहां से यह पानी? जी हां, क्रिकेट फैंस को यही कविता फ़िलहाल याद आ रही होगी क्योंकि बारिश शुरु हो गई है। तेज धूप खिली हुई थी, लेकिन अचानक से बारिश शुरू हुई है। मैदान को पूरी तरह से ढका जा रहा है। हालांकि, फैंस का जोश फिर भी कम होता नहीं दिख रहा है।

शुक्रिया राजन। उम्मीद है कि आज के मैच में दोनों टीमें अपनी ताकत और कमजोरियों को आज़माते हुए उनका जवाब भी ख़ोज़ने की कोशिश करेंगी।

आज हमारे कॉमेंट्री पैनल में एक नए सदस्य का आगमन हो रहा है। मेरे साथी नीरज पांडे आज पहली बार हमारे साथ कीबोर्ड की कमान संभालने वाले हैं। उन्हें शुभकामनाएं दीजिए। स्वागत है नीरज आपका...

श्रेयस अय्यर : विश्व कप खेलने काफ़ी अच्छा एहसास है। इंजरी के बाद मैंने जिस तरह से वापसी की है, उससे मैं क्लाउड 9 पर हूं। पहले मैं विश्व कप की होर्डिंग देखता था और आज विश्व कप खेल रहा हूं। एक बल्लेबाज़ के तौर पर मुझे परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होगा। साथ ही टीम को जो भी ज़रूरत हो, मैं उसी हिसाब से खेलूंगा।

टॉस: रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करना है। आज यहां काफ़ी गर्मी है। हम चाहते हैं कि हमारे गेंदबाज़ फ्रेश रहें और उन्हें ज़्यादा गर्मी का सामना न करना पड़े, इसी कारण से हम बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। पिछले कुछ दिनों में हमने 7-8 मैच खेले हैं। हम चाहते हैं कि पहले मैच से पहले हमारे खिलाड़ी फ़ैश रहें।

बटलर ने कहा कि इस ग्राउंड पर फिर से खेलना मेरे लिए काफ़ी अच्छा है। हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। हम इस मैच के जरिए, अपने पहले मैच के लिए तैयार होना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि भारतीय कंडीशन के प्रति हम पूरी तरह से आदि हो जाएं।

बाबर आज़म ने इस विश्व कप को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। यहां पढ़िए

1.15 pm इंग्लैंड की टीम में किन खिलाड़ियों को विश्व कप खेलने का मौक़ा मिला है, पूरी लिस्ट यहां देखिए।

1.10 pm अश्विन की वापसी पर पीयूष चावला ने भी अपनी राय रखी है। देखिए इस वीडियो में कि उन्होंने भारतीय टीम के बारे में क्या कहा है

भारतीय टीम में अक्षर चोटिल हुए और अश्विन की वापसी हुई। हालांकि युवराज सिंह ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। यहां पढ़िए।

1:00 pm जोहार, प्रणाम, नमस्कार। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के लाइव कॉमेंट्री सेशन में आपका स्वागत है। भारत आज अपना पहला वॉर्म मैच खेलने जा रहा है। विश्व कप का पहला मुक़ाबला खेलने से पहले भारत को दो वॉर्म अप मैच खेलने हैं। भारत पूरी कोशिश करेगा कि वह हर उस सवाल का जवाब ढ़ूंढ ले, जिसका वह विश्व कप के दौरान सामना करने वाला है। साथ इंग्लैंड की टीम भी कुछ इसी तरह के प्रयास में रहेगी।

प्लेइंग XI
भारत
इंग्लैंड
खिलाड़ी
रोल
शीर्ष क्रम बल्लेबाज़
सलामी बल्लेबाज़
शीर्ष क्रम बल्लेबाज़
शीर्ष क्रम बल्लेबाज़
विकेटकीपर बल्लेबाज़
विकेटकीपर बल्लेबाज़
ऑलराउंडर
बल्लेबाज़
ऑलराउंडर
गेंदबाज़
गेंदबाज़
गेंदबाज़
गेंदबाज़
गेंदबाज़
बोलिंग ऑलराउंडर
मैच की जानकारियां
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
टॉसभारत
सीरीज़
सत्र2023/24
खिलाड़ी प्रति टीमभारत 15 (11 बल्लेबाज़, 11 फ़ील्डिंग); इंग्लैंड 15 (11 बल्लेबाज़, 11 फ़ील्डिंग)
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम)शुरू 14.00, पहला सत्र 14.00-17.30, इंटरवल 17.30-18.00, दूसरा सत्र 18.00-21.30)
मैच के दिन30 सितंबर - दिन-रात का मैच (50-ओवर का मैच)
अंपायर्स
टीवी अंपायर