T20 World Cup 2024, AUS vs IND: अगर-मगर की राह से बचने के लिए सिर्फ़ जीत चाहेगा ऑस्ट्रेलिया
हालांकि इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की राह पूरी तरह से आसान नहीं होगी
राजन राज
23-Jun-2024
अफ़ग़ानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के बाद ग्रुप 1 में सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का समीकरण काफ़ी रोमांचक हो गया है। अगर सोमवार को भारत के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया हार जाता है तो वह विश्व कप से बाहर हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया अगर सेमीफ़ाइनल की दौड़ में बने रहना चाहता है तो उनके पास जीत के अलावा काफ़ी कम विकल्प मौजूद हैं। हालांकि हार के बाद भी वे सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकते हैं, बशर्ते बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान को 31 से कम रनों से हरा दे।
वहीं अगर भारत की टीम जीतती है तो 6 अंकों के साथ वह आराम से सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगी। इस मैच का सीधा प्रसारण आप भारतीय समायानुसार रात 8 बजे से हमारे साथी चैनल हॉटस्टार या स्टारस्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
सेमीफ़ाइनल के समीकरण
एक तरफ़ भारत जहां लगातार दो मैचों को जीत कर अच्छी स्थिति में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान की टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए काफ़ी जद्दोजहद कर रही है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को एक रन से जीतता है, तो अफ़ग़ानिस्तान को नेट रन रेट में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने के लिए बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 36 रनों की जीत की जरूरत होगी। अगर लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया आख़िरी गेंद पर मैच जीतता है, तो अफ़ग़ानिस्तान को अपना मैच 15.4 ओवर या उससे पहले जीतना होगा (यह मानते हुए कि पहली पारी में 160 रन बने हैं)।
भारत 2.425 के नेट रन रेट के साथ मजबूत स्थिति में है। उनको सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान दोनों को बड़े अंतर से जीतना होगा।
हालिया प्रदर्शन
भारत इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है। ग्रुप स्टेज में तो भारतीय गेंदबाज़ों ने किसी भी विपक्षी टीम को 120 का भी स्कोर पार नहीं करने दिया था। वहीं सुपर 8 में भारत ने पहले बांग्लादेश को आराम से हराया और फिर अफ़ग़ानिस्तान ख़िलाफ़ शानदार जीत दर्ज की। अभी वह ग्रुप 1 में 2.425 के बेहतरीन नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रलिया भी इस विश्व कप में अच्छी लय में था। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ हुए भि़ड़ंत से पहले वह एक भी मैच नहीं हारा था। हालांकि अफ़ग़ानिस्तान ने वनडे विश्व कप की ग़लती को सही करते हुए, इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दल को कोई मौक़ा नहीं दिया। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के ख़िलाफ़ हार जाता है और अफ़ग़ानिस्तान अपना अगला मैच जीत जाता है तो ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया वापस जाना होगा।
मार्श और अर्शदीप पर होगी नज़र
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श के लिए यह विश्व कप अच्छा नहीं रहा है। छह पारियों में उन्होंने सिर्फ़ 88 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 17.60 और स्ट्राइक रेट 111.39 का रहा है। वेस्टइंडीज़ में परिस्थितियां हमेशा मार्श की आक्रामक बल्लेबाज़ी के अनुकूल नहीं रहीं, लेकिन सेंट लूसिया में वह वापसी कर सकते हैं। इस मैदान पर इस विश्व कप में सबसे ज़्यादा हाई स्कोरिंग मैच खेले गए हैं।
भारत के लिए इस विश्व कप में अर्शदीप सिंह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने अब तक कुल 12 विकेट लिए हैं। उन्हें औसतन हर 10 गेंदों पर एक विकेट मिल रही है। हालांकि वह एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज़ भी हैं, जो नियमित रूप से इस विश्व कप में सात से अधिक की इकॉनमी से रन ख़र्च कर रहे हैं। जब गेंद स्विंग होती है तो वह कारगर साबित होते हैं लेकिन सेंट लूसिया के मैदान पर उन्हें सावधान रहने की ज़रूरत है।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं